माननीय श्री प्रधानमंत्री जी को प्रत्येक भर्ती का कोर्ट में जाने से रोकने के लिए एक सुझाव हेतु पत्र

प्रिय छात्रों जैसा कि आप सभी जानते है कि CTET/UPTET/TET की लिखित परीक्षा समय समय पर आयोजित की जाती हैं 
ALL TEACHER EXAMS IN 2019- DATES CTET/TET ) ।
इसी लिए elearnnotes.blogspot.com आप सब छात्रों के लिए सम्पूर्ण UPTET/CTET/TET Study Material Hindi/ENGLISH में लेकर आये है । जिसमें सभी विषयों को नये पैटर्न के आधार पर अध्यायवार विभाजित कर तैयार किया गया है जो कि आप छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। UPTET/CTET/TET/KVS  Books in Hindi/English pdf  में आपको पर्यावरण, गणित, बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, हिंदी और अंग्रेजी विषय के लिए अध्ययन सामग्री पढ़नें को मिलेगा



कुछ बातें जो आपके प्यार को जिन्दगी भर खूबसूरत बनाए

मारी टीम ELEARN द्वारा लिखा गया पत्र इस प्रकार हैं यदि आपको ये कार्य अच्छा लगे तो इसे शेयर करना ना भूलें ! धन्यवाद !!

सेवा में,
माननीय श्री प्रधानमंत्री जी


विषय – प्रत्येक भर्ती का कोर्ट में जाने से रोकने के लिए एक सुझाव हेतु !

 प्रधानमंत्री जी को पत्र

माननीय श्री प्रधानमंत्री जी विषय –भर्तीओ का कोर्ट में जाने से रोकने के लिए एक सुझाव हेतु पत्र

मान्यवर
मै एक विद्यार्थी हूँ और मै अच्छी तरह समझता हूँ और आजकल की योग्य युवाओ की स्थिथि और उनके द्वारा की जा रही विभिन्न प्रतिक्रियायो के माध्यम से सभी योग्य बेरोजगार युवाओ की मन की बात रख रहा हूँ I
देश में बढती जनसख्या की समस्या को लेकर हर साल बेरोज़गारी की बढती समस्या और आजकल के युवाओ और भारत में रोज़गार को प्रदान करने के लिए कोई भी भर्ती निकालने से पहले सभी के लिए एक मानक अंक पास कर प्रतिस्पर्धा में मेरिट चयन का नियम बना कर हमें भारत के तीव्र विकास के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना चाहिए I
और स्ट्रिक्ट प्रतिस्पर्धा भर्ती नियम बनाकर हम उसे हर बार हर भर्ती को कोर्ट में जाने से रोक सकते है क्योकि मै उत्तर प्रदेश शिक्षक अथवा दुसरे राज्यों की भर्ती की परीक्षाओ का यही हाल देख रहा हूँ जिसमे कुछ नियमो में ठील दिए जाने पर इसका फायदा कुछ ठेकेदार उठाकर इसे हर बार कोर्ट में लेजाकर योग्य उमीद्द्वारो के मन को हताश और स्वाभिमान को ठेस पहुचाते है और सरकारी प्रिक्रियायो और नियमो पर से विश्वास को कमज़ोर करते है I
उदहारण के तौर पर – उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक लिखित भर्ती परीक्षा में एक सामान्य उम्मीदवार को दिन रात मेहनत कर अच्छे अंक लाने के बाद भी जिसमे शिक्षा मित्रो को अलग से 25 अंक का भारांक दिया जा रहा है समझ नही आता ऐसा क्यों किया जा रहा हैं भारत की शिक्षा पद्धति का विकास हमें एक स्ट्रिक्ट प्रतिस्पर्धा नियम बनाकर योग्य उम्मीद्द्वारो को चयन करना चाहिए तो भर्ती प्रक्रिया में पक्षपात (25 अंक) क्यों हो रहा हैं इसमें तो आरक्षण के नियमो से हटकर इनको लाभ दिया जा रहा हैं आखिर ऐसा क्यों ? क्या हम बराबर के हक़दार नहीं ?
सभी का चयन उनकी लिखित परीक्षा में एक मानक अंक को पास कर मेरिट में आने के के आधार पर करना चाहिए I जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था और देश के भावी युवाओ का विकास हो सके I
जिससे किसी भी योग्य उम्मीदवार के स्वाभिमान और योग्यता को ठेस व् हताशा न पहुँचे I
इस बड़े और प्रभावशाली परिवर्तन को लाने के लिए सरकार को गम्भीरता पूर्वक इस पर अपनी निष्पक्ष भूमिका पर विचार करना चाहिए। आशा करता हूँ आप इस पर विचार कर हमें देश के विकास में अपने साथ भागीदार बनायेंगे I
धन्यावाद ! भवदीय
दिनांक – 01/02/2019 जगवीर सिंह (मथुरा)





Currently, several states/Central Government has released government jobs notification for TGT/PGT/PRT teaching recruitment. Govt Teaching Latest Jobs 2019 for TGT/PGT/PRT/KVS Eligible and interested candidates can apply before the last date of notification. We've shared the complete detail of latest teacher job notification 2019 along with the last date of application.






Paramount General Science Book In Hindi PDF| सामान्य विज्ञान: पैरामाउंट


UPTET / CTET / TET / KVS 2019 STUDY NCERT NOTES


दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Social Groups से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


THANKS

TEAM:-Elearn



Post a Comment

0 Comments