सरकार का आदेश 69000 भर्ती

69000 शिक्षक भर्ती वीडियो

गजब की सरकार है जहां तीन तीन मुख्य मंत्री हैं। एक मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि भर्ती 5 साल संविदा पर होगी तो दूसरे मुख्यमंत्री जी कहते हैं यह तो केवल काल्पनिक है ऐसा कुछ भी नहीं है । फिर बेसिक शिक्षा मंत्री जी शाम को बयान देते हैं की भर्ती सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद ही होगी और सुबह मुख्यमंत्री जी बोलते हैं की भर्ती 1 हफ्ते के अंदर होनी चाहिए । गजब का तालमेल है मंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच।दो-तीन दिन बाद किसी मुख्यमंत्री का बयान आयेगा कि यह तो केवल काल्पनिक है भर्ती तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही होगी

जब सुप्रीम कोर्ट ने यू यू ललित जी की अनुपस्थिति में 2 जजों की बेंच ने शिक्षामित्रों के  सापेक्ष एक आर्डर पदों का रिजर्ब करना पारित किया था तुरंत ही उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी का बयान आया था हमें आज कोर्ट में सुना ही नहीं गया था हम मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन माननीय कोर्ट की शरण में जाकर दायर कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी मैंम ने  भी पदों के रिज़र्व  करने के सापेक्ष माननीय यू ललित जी से अनुरोध किया माननीय जज महोदय यह तो बहुत गलत है पदों को रिजर्व नहीं किया जाना चाहिए हमारे पास मेधावी प्रतिभाशाली सरकार के तय मानकों पर सेलेक्ट  कैंडीडेट हैं हमारी लिस्ट बन चुकी है ललित जी का साफ कहना था हमारी अनुपस्थित में अधिक पदों को रिज़र्व किया गया है ऐसा नहीं होना चाहिए था अब हम मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन को ना सुनकर हम पूरे मैटर को फाइनल कर रहे हैं जब पूरा मैटर पर फाइनल सुनवाई हो चुकी  है मनीनीय  सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा ऑर्डर भी रिज़र्व  किया जा चुका है तो हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी को ऐसा कोई भी पत्र नहीं जारी करना चाहिए कल माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने फिर से एक बयान जारी किया है कि मामला अभी माननीय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है उसका आर्डर रिजर्व है जैसे ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सुरक्षित आदेश आएगा हम तुरंत भर्ती प्रकिया को शुरू कर देंगे तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने याहे आदेश आज पत्र कैसे जारी कर दिया मनी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ही अब यह भर्ती होनी है भर्ती का भर्ता ना बनाया जाए जल्द से जल्द सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए वह भी जो सरकार ने अपनी प्रथम लिस्ट जारी की है उसी के सापेक्ष 67867 अभ्यर्थियों को ही प्रदान की जाए यदि सरकार ने इसमें  सरकार को कोई भी ऐसा कर नहीं करना चाहिए जिससे सभी अभ्यर्थियों में पीड़ा एवं अभ्यर्थियों का हनन है ।।। अवश्य ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को अब बहुत जबरदस्त संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा क्या एक तरफा ही आधे बच्चों को सिलेक्शन लिस्ट से बाहर कर देंगे यह ऐसा हो नहीं सकता जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन पद पद रिजर्व पर कोई सुनवाई नहीं की है और फाइनल सुनवाई की है तो उसका सुरक्षित आदेश को डिलीवर होने में ही भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया  जाए इसी में सभी चयनित अभ्यर्थियों की भलाई है।।।

आधे लोगो को जीवन,आधे लोगो को मृत्यु?? क्यों ?
क्या चयनितो के बीच फूट डालने का काम तो नही है ?
अब कहा गई योग्यता?क्या योग्यता से समझौता कर रहे है आप ?
कृपया भर्ती को कोर्ट से शीघ्र निकालने के बाद ही भर्ती संपन्न करें

*इसी सम्बंध में कुछ सोचनीय बिंदु :-*

♻️ अगर सरकार 31,600 पे भर्ती करती है,तो क्या अन्य चयनित अभ्यर्थी कोर्ट नही जाएंगे ?_

♻️ सरकार अगर 31600 भर्ती 60,65 पे करती है ,और सुप्रीम कोर्ट से 40,45 पासिंग मार्क होता है,तो क्या एक ही भर्ती में दो-दो पासिंग मार्क हो सकते है?_

♻️ पूरे प्रदेश की मेरिट बनाई जाती है,जिसमे पूरे पदों पर आरक्षण के नियम का पालन किया जाता है, 69000 भर्ती में यह कितनी बार किया जायेगा ?_

♻️ अभी एम आर सी मुद्दा सुलझा नही,पिछड़ा आयोग ने भी रोक लगा रखी है,फिर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है,यह भी एक अहम विषय है?

संविदा प्रस्ताव आगामी भविष्य में लागू हो सकती है। इसको लेकर एक शुरुआत और बहस का मुद्दा सरकार ने बना दिया है। लोगो के विरोध और आक्रोश के कारण सरकार बैकफुट पर आईं है। पर अभी तक सरकार के मुख्यमंत्री की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया। हम पहले भी कई बार देख चुके है, के सरकार ने अपने मन्न मर्जी से निर्णय लिए, भले ही उनके अनऑफिशल मंत्रियों ने कुछ और कहा हो। अभी भी इस काले कानून का विरोध जारी रखना चाहिए। जब तक माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से स्टेटमेंट नहीं आ जाता।

अब 31661 चयनितों के लिए तथ्य के आधार पर महत्वपूर्ण बातें
69000 भर्ती का GO
69000 पर 67867 लिस्ट बनी है
69000 पर ऑर्डर रिजर्व है
तो ऐसा करेगी सरकार
लिस्ट बदलना पड़ेगा
लिस्ट सभी की कैटेगरी के अनुसार होगा
ऐसे में जब तक हुवा ये सब
तब ऑर्डर भी आ सकता है
और भर्ती का भरता बन जायेगा
2021 दिखना है लगता है
जो लोग इस भ्रम में हैं कि ऊपर से 31661 रैंक तक होगा तो देर होने से पहले ये भ्रम त्याग दीजिएगा ! क्योंकि बिना आरक्षित सीटों के बंटवारे का कुछ नहीं होगा ! साथ ही 8018 शिक्षामित्र भी इसी में होंगे क्योंकि वो हर तरह से क्राइटेरिया पार कर रहे हैं चाहे वो 60/65 हो या 40/45

यदि सरकार आधी अधूरी भर्ती करने में सफल हो गई तो नयी भर्ती निकाल कर फसा देगी और फिर चुनाव हो जाने के बाद सरकार चाहे कोई भी आये 2026/27 तक कोई सांस भी नहीं लेगा

#69000PRT #31661PRT #37339PRT

सिलेक्शन केवल 8018 शिक्षामित्रों का ही होगा इस भर्ती में.

अब यह भर्ती दो बार में होनी है तो अब आप यह समझ लो इस  31661 की लिस्ट में भी आरक्षण के सभी नियमों का पालन होगा तथा 50 % UNRESERVED,
27% OBC ,  21% SC ,  2% ST अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा.

टोटल SM अपियरिंग - 45,357

45357 - 8018 = 37339पद होल्ड

37339 + 31661 = 69000

मतलब जितने SM अपीयर हुए थे सबको नौकरी मिलेगी
टेट बेस पे जो की गलत है

👉69000 भर्ती में 37000 पदों को शिक्षा मित्रों के लिए सुरक्षित करते हुए शेष 31661 पदों पर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी 

👉37000 पदों पर भर्ती निर्णय आने के बाद

👉नई चयन सूची 60/65 कट ऑफ पर जारी की जाएगी


Vacancy 31661

UR 15830

OBC 8548

SC  6648

ST 635

सबकी अपने-अपने जिलावार  कैटेगरी में मेरिट के अनुसार काउंसलिंग होगी। जब तक आगे की प्रक्रिया की रिटर्न ऑर्डर ना आ जाए तब तक कहना मुश्किल है। तो आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि धैर्य बनाए रखें परेशान ना हो🙏

🚩 सुप्रीम कोर्ट के आदेश में लिखा गया है कि 37 हजार पदों को होल्ड करके बाकी पर आप नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए(अगर आप चाहे)।

🚩जो लिस्ट में आएंगे, उनके नियुक्ति पत्र में “सुप्रीम कोर्ट के अधीन” लिखा हुआ आएगा।

🚩बाकी सरकार नियुक्ति 15 फरवरी 2019 से दे रही हैं।

अब लिस्ट बदलना तय है
बाकी के पद ऑर्डर आने के 
बाद भरे जायेंगे
है जिला अब जिसको जो मिला है 
वो चेंज होगा 
 
Sc को अब तक  ऑर्डर दे देना 
चाहिए था
होल्ड सिर्फ उन SM के लिए है जो 60-65 पर फेल और 40-45 पर पास हैं.. अगर 31661 की जोइनिंग होती है तो उनमे ही 8018 शिक्षामित्र भी रहेंगे जो 60-65 पर पास हैं

यह सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम किया जा रहा है, एक ही भर्ती को दो भागों में बांट करके नियुक्तियां कर दी जाएंगी तो बहुत बवाल होगा जो कल युवा संगठित थे आज बिखर जाएंगे अगर ऐसा हुआ तो, आगे देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि यह किस प्रकार से इस भर्ती को पूरा करते हैं, क्योंकि इन्होंने पूरा रायता फैला कर रख दिया इस भर्ती में और भर्ती का भरता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सभी शिक्षामित्रों को बाहर रखा जाएगा लिस्ट से। 31661 में आरक्षण अनुसार सीट बंटी जाएगी। 15870 अनारक्षित की सीट है, इन सीटों में OBC, SC, ST overlapping करके भी आयेंगे, जिनकी संख्या 8000-10000 हो सकती है । दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी इत्यादि छूट वाले भी 10% सीट कब्जा करेंगे, जिनकी संख्या लगभग 1500 होगी । अब जो बचेगा वही फ्रेश स्वर्ण जाति को मिलेगा। स्वर्ण का विनाश 

 प्रदेश के सभी साथियों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज मुख्यमंत्री परिसर कार्यालय से एक लेटर जारी किया गया है,तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि 69000 शिक्षक भर्ती में 31,600 पदों पर एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी है। जब कि इस भर्ती की फाइनल सुनवाई का फैसला 24 जुलाई से रिजर्व है,जो कि कभी भी आ सकता है।_


साथियों अब बात करते हैं कि जैसा कि राज्य सरकार 21 मई के सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के क्रम में जिसमे श्री सी ए सुन्दरम जी की निर्णायक बहस की वजह से 40,45 पासिंग मार्क के अन्तर्गत आने वाले शिक्षामित्र साथियों की सूची कोर्ट के द्वारा मांगी गई थी,तथा इन पदों को छोड़ करके ,सरकार शेष पदों पर भर्ती कर सकती है,उसी आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने भर्ती करने का आदेश जारी किया है।


अभी कुछ समय पूर्व उ●प्र● सरकार द्वारा 69,000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित जो आदेश आया है जिसमें एस●एल●पी● 11198/2020 के 21 मई 2020 के आदेश के अनुपालन में 31,661 शिक्षकों को 1 सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र देने की बात की जा रही है वो ज़्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगा क्योंकि माननीय उच्चत्तम न्यायालय में इसी 69,000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित एस●एल●पी●(c)6841/2020 का आर्डर 24 जुलाई 2020 को सुरक्षित हुआ है जो अभी तक डिलीवर नहीं हुआ है।
अतः मेरे हिसाब से ये जो 31,661 वाला न्यूज़ चल रहा है इससे आप सभी साथियों को ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए।
और तो और जो लेटर वायरल हो रहा है उसमें न तो किसी अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और न ही मुहर है।
सबसे मज़े की बात तो ये है कि उसमें टी●ई●टी● को टी●टी●ई● लिखा गया है।

आपका दोस्त।
धन्यवाद 🙏
जगवीर चौधरी ।



Post a Comment

0 Comments