उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती - 2 साल होने जा रहा है ,,पर ज्वाइनिंग का कोई अता पता नहीं है।।
जस्टिस यू यू ललित एवं जस्टिस विनीत शरण जी
केस की सुनवाई 2 सितम्बर 02:32 PM से 02:40 PM तक हुई ।
जिसमें याची अर्चना चौहान के लिए मा० सर्वोच्च न्यायालय ने relief grant कर दी है और ASG ऐश्वर्या भाटी के विरोध करने पर कि मुद्दा सीधे सर्वोच्च न्यायालय में कैसे आ गया है जब जस्टिस ललित साहब ने नहीं सुनो तो ASG के कहने पर general order न करते हुए पीड़ित पक्ष को संशोधन के लिए स्वीकृति दे दी है और सरकार को आदेशित किया है कि आपको संशोधन करना होगा और बच्चा मेरिट में है तो जॉब भी देनी होगी । बाकी आदेश आने के पश्चात वैसे इस आदेश को दिखाकर कल मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में relief मांगी जा सकती है ।।
3 सितम्बर प्रयागराज हाई कोर्ट अपडेट*
आज प्रयागराज हाइकोर्ट में 2 मुख्य मुद्दे पर सुनबाईं सुनिश्चित-:
1~ 3 सितंबर 2020 को कोर्ट नंबर 38 न्यायाधीश पंकज भाटिया जी के बेंच में 98 फ्रेश केस के बाद अडिशनल में सीरियल नंबर 17 पर mrc मुद्दे (चयनसूची रद्द प्रकरण)से सम्बंधित याचिका नंबर 4544/2020 (स्वेता मौर्य) एवम अन्य टैग याचिकाओं पर सुनबाईं होना सुनिश्चिन्त है
2~ संशोधन मुद्दे पर माननीय चीफ जस्टिस गोविंद माथुर जी की बेंच में सुनबाईं सुनिश्चित है
अग्नि प्रज्वलित हो चुकी है अपनी अपनी आहुति निश्चित करे।।।
अभी तक सारी चीजों पर समर्थन था चाहे वह राम मंदिर हो या धारा 370 या चीन का मुद्दा पर बेरोजगारी का मुद्दा बर्दाश्त नहीं इसका जवाब तो देना होगा सवाल उन सभी अंध भक्तों से हैं मैं भी भाजपा को वोट करता था पर क्या भाजपा वोट करने लायक है मीडिया पूरी तरीके से बिक चुकी है एनडीटीवी को देखकर लगता है कि वाकई में देश सुरक्षित हाथों में है अगर है तो बेरोजगारी और जी डीपी पर जवाब तो सरकार को देना होगा सरकार जवाब देने के लिए बनी है ना की आवाज दबाने के लिए आलोचना कोई भी कर सकता है यह लोकतंत्रात्मक अधिकार है इस अधिकार को मिटाने वाला हिटलर से कम नहीं
A- UPSI2016: अभी तक नियुक्ति नही मिली।
B- UPSI2018(सुप्रीम कोर्ट में दिए एफिडेविट के अनुसार): अभी, तक प्रतीक्षारत है
C- SSC समय से exam, result, joining कुछ नहीं. लगभग हर परीक्षा में केस
D- Railway-2 साल से NTPC exam नहीं, सालों से joining नहीं
E- Bank- 22000 से घटकर vacancy मात्र 1100 रह गयी
F- की परीक्षा 3-4 सालो से अटकी पड़ी है, और जो हो गयी ,,, उनका आजतक रिजल्ट तक नही आया ।
पता नही कितनी लड़कियों और लड़कों के सपने चूर चूर हो गए।
F- UPSSSC-लेखपाल की भर्ती का इंतज़ार 2017 चुनाव के पहले से, जूनियर असिस्टेंट का 4 साल से process नहीं पूरा हो पाया, 1 october को Lower PCS pre दिया था अभी तक mains की कोई उम्मीद नहीं
H -UPSSSC सहायक कोषागार लेखाकार भर्ती 2016 पूरी नही हुई । 4 साल हो गया।
I- UPSSSC की 24 भर्ती लटकी हुई है कोई सुनवाई नही।
J- 68500 शिक्षकभर्ती अभी तक चयनितों को कोर्ट से छुटकारा नहीं
K- 12460 शिक्षकभर्ती की खाली सीटे आज तक नही भरी गयी।
याद रहे पलटे हुए अंगूठे👎 सत्ता भी पलट देते हैं. ये जनतंत्र है; मनतंत्र नहीं
उठो युवा ललकार दो,
कहो सरकार से रोजगार दो।
L- Railway-2 साल से NTPC exam नहीं, सालों से joining नहीं
M- Bank- 22000 से घटकर vacancy मात्र 1100 रह गयी
N- UPSC-हिंदी मीडियम(कोई भी रीजनल language) वालों के साथ अन्याय
O- UPSSSC-लेखपाल की भर्ती का इंतज़ार 2017 चुनाव के पहले से
P- जूनियर असिस्टेंट का 4 साल से process नहीं पूरा हो पाया,।
Q- Lower PCS mains की कोई उम्मीद नहीं।
आज नौजवानों को रोजगार से दूर करना सरकार की तानाशाही नीति।
👉जिन युवाओं ने 2014 में मोदी को जिताया था , आज 6 साल बाद उन्हें नौकरियों की जरूरत हैं।
👉मोदी पर साल 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर आए थे, पर ये सारे वादे झूठे साबित हुए।
👉ऐसा नही की अर्थव्यवस्था कोरोना से नीचे गयी, ये तो उससे पहले ही नीचे जा रही थी।
👉मोदी और bjp सरकार ने सरकारी नौकरियों का जिस तरह बंटाधार कर रखा है , उसकी बानगी देखिये-
👎1) पहले आईएएस की 1000 से 1200 सीटे तक आया करती थी , ये घटकर 600- 700 तक आ गयी ।
ये पूरे भारत की परीक्षा हैं। सरकार ने अपने चहेतों को अहम पदों पर बैठाने के लिए , सिविल सेवा में भी आउटसोर्सिंग करनी शुरू कर दी।
👎2) उत्तर प्रदेश PCS परीक्षा में 600 से 700 सीटे आती थी, वो घटकर 100 200 हो गयी । ये 21 करोड़ प्रदेश वाशियो की परीक्षा हैं।
👎3) मध्य प्रदेश में बाहर का कोई सरकारी नौकरी में फॉर्म ही नही डाल सकता, क्योकि मामा को मुख्यमंत्री बने रहना हैं।
👎4) उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में मामलों को जानबूझकर फसाया गया , समय पर पैरवी नही की गई ,, भर्ती को प्राथमिकता नही दी गयी ,,, ये भी दो साल से अटकी है और मुझे डर है कि कहि ये भी SSC परीक्षा न बन जाये।
ऊपर लिखित सारी परीक्षा सिर्फ एक बानगी भर है , जिनमे मैं पर्सनल रूप से कोई न कोई कहि न कहीं इन्वॉल्व हैं फेहरिस्त तो बहुत लंबी हैं।
🚩गीता में “भीष्म” को ही “भ्रम” कहा गया है, ये अंत समय तक जिंदा रहता है । शायद यही भ्रम वर्तमान सरकार के नीति नियंताओ को भी हैं। भ्रम आपको असलियत समझने नही देता।
👉युवा को मन की बात नही, रोजगार की बात सुननी हैं। और जिन्हें नही सुननी , उनके लिए जिंदगी अभी “बहुत युवा” हैं। जिस दिन जिम्मेदारी का बोझ कंधों पर आयेगा, सारी “भक्तिगीरी” और “चमचागिरी” दोनों निकल जायेगा।
👉देश का युवा अपनी समस्या देश के प्रधानमंत्री से ही कहेगा । प्रधानमंत्री को समस्या का समाधान करना होगा । PMO ऑफिस में बैठे सरकार के खिलाफ चाल चलने वाले कहते कि प्रधानमंत्री जी की विडीओ पर DISLIKE करने वाले बाहरी थे, जिहादी थे , गद्दार थे जैसे बहानो के दिन गए । यह डिजिटल क्रांति का जमाना हैं ।
🚩 क्या रोजगार पाने के हक के लिए जिसने आपको वोट दिया उन्हें ही जिहादी , विद्रोही या गद्दार कहा जायेगा शर्म करो नीचता की हद होती हैं सरकार अब बहुत हुआ
🚩 देश की TRP मीडिया व मोदी का “भ्रम” और “रोजगार की बात” पर सवाल पूछना हमारा हक ~
#SpeakUpForSSCRailwaysStudents #TeacherStudents
#69000_शिक्षक_भर्ती_हाथ_खाली_बजाओ_थाली
How long we will wait. Please at least let us know
What is our fault?
Reason for delay?
Even UPSC declared its result!
लौली पॉप देकर मोटी फीस बसूलने वाली एक और भर्ती आने वाली हैं
#KVS
सूचना के अधिकार नियम के तहत मांगी गई सूचना के अनुसार KVS में PRT के 2601,
TGT के 2214,PGT के 1109 पद रिक्त ।
जल्द ही वेकैंसी का नोटिफिकेशन आ सकता है ।
*अब डिजिटल युवा क्रांति नहीं होगा अब होगा महासंग्राम*
*ये युवा ही राष्ट्र शक्ति हैं देश कर्म फैला कर देखो हम सब ही तो सिद्ध युक्ति हैं दृढसंकल्प जगा कर देखो*
आप सबके चहते व मशीहा रवीश कुमार जी व अमिताभ अग्निहोत्री जी को हर समय साथ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
जो सच की मिशाल है मीडिया में वो जनता जानती है और जो चाटुकारिता करने वाले TRP रिया रिया अर्नव गोश्वामी व सुधीर चौधरी जैसे लोगो को भी पहचान चुके हैं अभी भी समय है सम्भल जाओ नही तो एक दिन वो आएगा कि मुहँ छुपाने के लिए भी जगह नही मिलेगी ।
धन्यवाद 🙏
0 Comments