Breaking News 69000 for 22000 and third fourth Counseling candidates Download super TET Result Now government Give this chance Only limited period

जिन अभ्यर्थियों ने भी अपना 69000 शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम डाउनलोड नहीं किया था
उनको सरकार ने एक बार फिर से मौका दिया है जो कि 69000 शिक्षक भर्ती की थर्ड काउंसलिंग वर्क फोर्थ काउंसलिंग जोके होने की पूर्ण संभावना है उसके बाद जैसे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 137000 पदों में से 68500 भर्ती में से 22000 पद लगभग जो खाली रह गए हैं वह 69000 शिक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अर्थात 69 शिक्षक भर्ती में 146060 अभ्यर्थी पास हुए थे।
वेबसाइट की लिंक आपको दी जा रही है
जिस पर क्लिक करके आप संपूर्ण अभ्यर्थियों की पास सूची डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सत्यापन को आसानी से करा सकते हैं साथ ही आपको बता देते हैं
इनकी संख्या को देखते हुए सरकार के विवेकानुसार संभावना हो सकती है कि 22000 पदों पर भी जल्द से जल्द सरकार निर्णय लें जोकि 146060 अभ्यर्थियों में से बचे हुए अभ्यर्थियों की मेरिट बनाकर 22000 पदों को भरा जाए जो कि आप सभी अभ्यर्थियों के साथ हमारी शुभकामनाएं जुड़ी हुई हैं तो सरकार ने आप सभी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से यह अवसर दिया है कि जिन्होंने भी 69000 शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम अर्थात सुपर टेट का परिणाम डाउनलोड नहीं किया था या किसी भी कारणवश जिनके पास से यह डाटा विलुप्त हो गया था वह सरकार के द्वारा दी गई इस नोटिफिकेशन के माध्यम से इस नोटिफिकेशन में दी गई लिंक पर जाकर अपना इस भर्ती का सुपर टेट का परीक्षा परिणाम डाउनलोड करके रख सकते हैं और आगामी भविष्य में समय आने पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए जो कि आप सभी के लिए और आपके भविष्य के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इस जानकारी को सभी अभ्यर्थियों के पास अधिक से अधिक जरूर शेयर कर दीजिएगा।
वहीं दूसरी बात है है कि 6696 पदों पर थर्ड काउंसलिंग हो चुकी है इस काउंसलिंग में होने के बाद सरकार ने एक बार फिर से के कितने अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है और कितने अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग नहीं कराई है पूर्ण डाटा मांगा है अर्थात संभावना पूर्ण तौर पर बन रही है कि फोर्थ काउंसलिंग भी हो सकती है और इसके बाद 22000 पदों पर भी सरकार निर्णय लेने के पक्ष में हो सकती है।
6696 पदों पर चयनितों को इसी हफ्ते CM योगी आदित्यनाथ देंगे नियुक्ति पत्र

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर चयनितों को नियुक्ति पत्र जल्द मिलेगा। 69000 शिक्षक भर्ती के तहत तीसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। नियुक्ति पत्र 30 जून को वितरित होना था लेकिन, जिला पंचायत चुनाव और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के दौरे की वजह से उसे स्थगित कर दिया था। अब इसी सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति पत्र वितरित कराने की तैयारी है, उसी दिन जिलों में जनप्रतिनिधि भी वितरण करेंगे।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत दो चरणों की काउंसिलिंग कराकर 63 हजार से अधिक पदों को भरा जा चुका है। जून में रिक्त पद भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग हुई। 26 जून को रिक्त 6696 पदों की जिलावार आवंटन सूची जारी की गई। सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 28 व 29 जून को कराई गई। परिषद ने 30 जून को नियुक्तिपत्र वितरित करने का कार्यक्रम भी घोषित किया था लेकिन, बाद में उसे स्थगित कर दिया था।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि सभी जिलों से काउंसिलिंग कराने वालों का ब्योरा मांगा गया है। अब तक 24 जिलों ने सूचना भेजी है, शेष जिलों की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इसी के साथ बेसिक शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मिलने का प्रयास कर रहा है। चयनितों को नियुक्ति पत्र वितरण तारीख जल्द तय होने की उम्मीद है।




बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जिलों में 28 जून से काउंसिलिंग शुरू हुई थी। दो दिन तक काउंसिलिंग चली। भर्ती के 6696 रिक्त पदों पर चयन के लिए शासन ने यह तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराई है। शिक्षक भर्ती के तहत दो चरणों की काउंसिलिंग कराकर 63 हजार से अधिक पदों को भरा जा चुका है। 26 जून को रिक्त 6696 पदों के लिए जिलावार आवंटन सूची जारी की गई, जिसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया गया। 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 2833, ओबीसी के 1571, अनुसूचित जाति के 1128, अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पद हैं। अनुसूचित जनजाति के पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है।


धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments