Speedy Current affairs To The point Most important for all exams भाग#1 SPEEDY CURRENT AFFAIRS 2021कौन , क्या, कहा ?

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे करंट अफेयर्स में कौन , क्या, कहा ?

वार्षिकांक 2021 ( अगस्त 2020 से 1 जुलाई 2021 तक अपडेट )



संवैधानिक पदाधिकारी
राष्ट्रपति - श्री रामनाथ कोविंद जो कि देश के 14वें नंबर के राष्ट्रपति हैं।
उपराष्ट्रपति - श्री एम वेंकैया नायडू जो कि देश के 13वें उपराष्ट्रपति हैं।
प्रधानमंत्री - श्री नरेंद्र मोदी जो कि भारत देश कि 15वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं।

न्यायिक प्रमुख
मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय - एन०बी० रमणा 48 वे नंबर के मुख्य न्यायाधीश हैं
महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) -केके वेणुगोपाल जिनका कार्यकाल 1 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है
Solicitor general of India - तुषार मेहता
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के अध्यक्ष- आदर्श कुमार गोयल

संसदीय प्रमुख
राज्यसभा के सभापति- श्री एम वेंकैया नायडू
राज्यसभा के उपसभापति- हरिवंश नारायण सिंह
राज्यसभा के महासचिव -देश दीपक वर्मा
राज्यसभा में विपक्ष के नेता- मलिकार्जुन खडगे
राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता- थावरचंद गहलोत
लोकसभा के अध्यक्ष- ओम बिडला जो कि 17वें नंबर के लोकसभा अध्यक्ष हैं
लोकसभा में विपक्ष के नेता-अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा के महासचिव- उत्पल कुमार सिंह

निर्वाचन आयोग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त - सुशील चंद्रा जो कि भारत के 24वें नंबर के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
चुनाव आयुक्त- अनूप चंद्र पांडे और राजीव कुमार (जो कि राजीव कुमार पूर्व वित्त सचिव भी रह चुके हैं)
उप चुनाव आयुक्त- उमेश सिंहा , चंद्र भूषण कुमार व सुदीप जैन

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कॉम्प्ट्रॉलर ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया) - गिरीश चंद्र मुरमू जो कि भारत के 14वें नंबर के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक हैं।
महालेखा नियंत्रक - सोमा रॉय बर्मन

सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख
सर्वोच्च सेनापति - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
वायु सेना अध्यक्ष - एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया जो कि भारत के 26 वें नंबर के वायु सेना अध्यक्ष हैं।
नौसेना अध्यक्ष - एडमिरल करमबीर सिंह जो कि भारत के 24वें नंबर के नौसेना अध्यक्ष हैं।
थल सेना अध्यक्ष- जनरल मनोज मुकुंद नरवाने जो कि भारत के 28 पर नंबर के थल सेना अध्यक्ष हैं।
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी०डी०एस)- विपिन रावत
सैन्य संचालन डीजीएमओ के महानिदेशक- ले जनरल परमजीत सिंह

सचिव एवं सलाहकार
कैबिनेट सचिव - राजीव गाबा
प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार-
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव -पी०के मिश्रा
रक्षा वित्त सचिव - गार्गी कॉल
विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला जो कि भारत के 33 वें नंबर के विदेश सचिव हैं।
भारत के गृह सचिव - अजय कुमार भल्ला
भारत के वित्त सचिव- टीवी शोमनाथन
भारत के रक्षा सचिव - अजय कुमार
भारत के राजस्व सचिव- तरुण बजाज
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा- सलाहकार अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष- एस०एन सुब्रमण्यन
मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार- के विजय राघवन
केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार- कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

गुप्तचर एवं जांच संगठनों के प्रमुख
प्रमुख केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सी०वी०सी)- संजय कोठारी
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी )के सतर्कता आयुक्त- सुरेश एंन पटेल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के निदेशक - सुबोध कुमार जयसवाल ।
मुख्य सूचना आयुक्त- (सीआईसी) यशवर्धन कुमार सिन्हा
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख -अरविंद कुमार
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (r.a.w.) के प्रमुख -सामंत गोयल
महानिदेशक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन०आई०ए)- कुलदीप सिंह
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी )के निदेशक- संजय कुमार मिश्रा


प्रमुख आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव
नीति आयोग के अध्यक्ष- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नीति आयोग के उपाध्यक्ष- डॉ राजीव कुमार
नीति आयोग के (चीफ एगक्यूटिव ऑफिसर)- अमिताभ कांत
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष- प्रदीप कुमार जोशी
21 वे विधि आयोग के अध्यक्ष- बलवीर सिंह चौहान
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष- रेखा शर्मा
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष- भगवान लाल साहनी
कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष - ब्रजराज शर्मा
सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष- अशोक कुमार माथुर
14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष- वाई०वी०रेड्डी
15 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष- एन०के० सिंह
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष- अरुण कुमार मिश्रा
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष- अशोक कुमार गुप्ता


अर्धसैनिक बलों के प्रमुख
सशस्त्र सीमा बल ( एस०एस०बी )के महानिदेशक -कुमार राजेश चंद्र
सीमा सुरक्षा बल (बी०एस०एफ) के महानिदेशक- राकेश अस्थाना
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी०आर०पी०एफ) के महानिदेशक- कुलदीप सिंह
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एन०एस०जी) के महानिदेशक -एम०ए० गणपति
राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एन०सी०सी० )के महानिदेशक- अरुण कुमार आइच
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई०टी०बी०पी०) के महानिदेशक- मनोज सिंह रावत
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एन०डी०आर०एफ०) के महानिदेशक- सत्यनारायण प्रधान
असम राइफल्स (ए०आर०)के महानिदेशक- प्रदीप चंद्रन नायक


Post a Comment

0 Comments