Teachers transfer notification coming soon and school opening announcement will be 16 August according to guess But not authentic wait for this news authorisation and join our seminar session for your career

(छोड़िए ईष्र्या द्वेष भावना, अपनाए सहयोग सम्मान प्रेम भावना इसी मुद्दे के साथ जुड़े - इस रविवार 1 अगस्त 2021 को आपके सभी सवालों के जवाब स्मार्ट स्टडी पथ पर लाइव🔴 जगबीर चौधरी जी के साथ 1 अगस्त रविवार सुबह 9:00 बजे 👈)

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विद्यालय खुलने से लेकर व अन्य महत्वपूर्ण समाचार देने जा रहे हैं।
जिले के अंदर तबादले का शासनादेश बहुत जल्द-

1✍️
मिलेगी शिक्षको को राहत तबादला नीति अंतिम चरण मे है, बस अंतिम मुहर लगना शेष है!

सूत्रानुसार —

● 16 अगस्त से खुल सकते है बेसिक के सभी विद्यालय ।

● विद्यालय खुलने पर छात्र उपस्थिति 50% पूर्ववत ही रहेगी।

● पूर्व फरवरी में जारी SOP ही लागू होगी।

● कोबिड के दृष्टिगत कोई प्रार्थना सभा, एसेंबली, लंच नहीं होगा।

● छात्रों का शिक्षण समय केवल 4 घंटे ही होगा
2✍️
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कर्मचारी संगठनों की मांगों व समस्याओं के समाधान में रुचि न लेने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने शासन के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों, विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों मंडलायुक्तों व डीएम को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा है कि कर्मचारी संगठनों की मांगों व समस्याओं के संबंध में नियमित बैठकें कर निराकरण कराने के संबंध में 24 मई, 2019 को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद शासन के संज्ञान में आया है कि अधिकारी कर्मचारी संगठनों की मांगों के निराकरण के संबंध में समुचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

 उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त व डीएम अपने-अपने विभाग व जिलों में प्रत्येक माह कम से कम एक बार मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करेंगे और उनकी मांगों व समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों की सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक सप्ताह में एक बार समय तय कर निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं।
thanks for visiting our website!

Post a Comment

0 Comments