जनपद मैं हुई विभिन्न भर्तियों में15000/16000/12460/68500/69000 अभ्यार्थियों के वेतन एवं एरियरअभी तक स्वीकृत नहीं हुए शीघ्र कराया जाए

शिक्षक समस्याओं के लिए आज 3/8/2021 को प्राथमिक शिक्षक संघ मथुरा के जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा से मुलाकात की जिसमें के प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मथुरा महिलाओं को और शिक्षकों का अनैतिक उत्पीड़न किया जा रहा है अवकाशकौ लंबित किया जा रहा है इनको मथुरा ब्लॉग से हटाने की मांग की गई हैऔर प्रमुख रूप से शिक्षकों की मांगों को के लिए ज्ञापन दिया गया 
इसमें प्रमुख रूप से मांग रही
1 जनपद मैं हुई विभिन्न भर्तियों में15000/16000/12460/68500/69000 अभ्यार्थियों के वेतन एवं एरियरअभी तक स्वीकृत नहीं हुए शीघ्र कराया जाए
2 चयन वेतनमान लगभग 1 साल से लंबित हैं उन्हें लगाया जाए
3 डीवीटी /एमडीएम की फीडिंग ब्लॉक ऑपरेटरों से कराई जाए शिक्षकों पर अनैतिक दबाव न दिया जाए
4 2010 बेच के  प्रमोशन उसके बाद भी प्रमोशन रुके हुए हैं पदोन्नति शीघ्र प्रारंभ कराई जाए
5 निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय पहुंचाई जाए इसमें प्रमुख रूप से
जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा जिला महामंत्री मनोज रावत जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोलंकी मार्गदर्शक शांतनु चौधरी रोशन लाल जी लोकेश शर्मा मुकुल उपाध्याय विजय चौधरी डॉक्टर के के भारद्वाज अवधेश शर्मा रवि शर्मा प्रकाश अग्रवाल राजकुमार सिंह मुकेश कुंतल बच्चू सिंह गोपाल गौतम देवेंद्र शर्मा एम एन शर्मा मुकेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी राजीव रावत मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments