सूर्य ग्रहण में 25 अक्टूबर को रंगनाथ मंदिर के पट बंद रहेंगे आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 कब लगेगा (Surya Grahan 2022 India Date &Timings )

वृंदावन। कार्तिक अमावस के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण और उससे पहले लगने वाले सूतक काल में भगवान श्री रंगनाथ मंदिर के पट बंद रहेंगे। मंदिर के सेवायत श्री रघुनाथ स्वामी ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद मंदिर के पट अगले दिन सुबह 8 बजे खुलेंगे। ग्रहण वाले दिन मंदिर दोपहर 12 बजे बंद हो जायेगा और उस दिन दुबारा नहीं खुलेगा। दूसरे दिन सुबह मंदिर की धुलाई एवम समस्त विग्रहों का प्रोक्षण होकर, नूतन वस्त्र इत्यादि धारण होकर मंदिर दर्शनों के लिए खुलेगा। इस पूरे कार्य में करीब 4 घंटे लग जायेंगे। मंदिर 26 ता को करीब 8 बजे प्रातः खुलेगा। मंदिर में सूतक काल 25 अक्टूबर 12 बजे से ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा ।

साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट की अवधि का है. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे दिखाई देगा.

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं और सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण होता है.

आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 कब लगेगा (Surya Grahan 2022 India Date &Timings )

साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट की अवधि का है. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे दिखाई देगा.

भारत में कहां दिखाई देगा आखिरी सूर्य ग्रहण

यह सूर्य ग्रहण भारत के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा यानी इसे नई दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वराणसी और मथुरा से देखा जा सकता है. पूर्वोत्तर भारत यानी मेघालय के दाईं और असम राज्य के गुवाहाटी के आसपास के बाएं हिस्सों में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा क्योंकि इस क्षेत्र में यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त के बाद लगेगा. भारत के अलावा, आखिरी सूर्य ग्रहण 2022 यूरोप, पूर्वोत्तर अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया और अटलांटिक में दिखाई देगा.

आखिरी सूर्य ग्रहण का सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से आरंभ होता है और ग्रहण के साथ समाप्त होता है. अतः इस सूर्यग्रहण का सूतक 25 अक्टूबर को करीब 4 बजकर 29 मिनट से आरंभ हो जाएगा.


Thanks to visiting our website!

Post a Comment

0 Comments