भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिन्ह से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह



  • भारत का राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा है जिसकी लम्‍बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 3:2 है। 
  • तिरंगा के बीच में एक चक्र है जिसका रंग नीला है तथा जिसमें 24 तिलियां हैं। 
  • राष्‍ट्रीय ध्‍वज के निर्माता पिंगली वैंकेया थे 
  • ध्‍वज का प्रारूप संविंधान निर्मात्री सभा द्वारा 22 जुलई , 1947 को अपनाया गया। 
  • आम लोगों को इसे ससम्‍मान फहराने की अनुमति 26 जनवरी, 2002 से प्रदान की गई। 
  • केवल खादी या हाथ से काता कपड़ा ही झंडे के लिए उपयुक्‍त माना जाता है। 
  • भारत के झंडा गीत (विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा ) की रचना श्री श्‍यामलाल गुप्‍त ने की थी। 
  • भारत के राष्‍ट्रीय केलेण्‍डर ‘ शक संवत’ को 22 मार्च, 1957 को अपनाया गया। 
  • राष्‍ट्रीय केलेण्‍डर का प्रथम माह चैत्र तथा अन्तिम माह फाल्‍गुन होता है। 
  • भारत का राष्‍ट्रीय चिहन अशोक चक्र है। 
  • अशोक चक्र सारनाथ (वाराणसी) स्थित सिंह स्‍तंभ से अंकित है। 
  • भारत सरकार ने राष्‍ट्रीय चिहन को 26 जनवरी, 1959 को अपनाया। 
  • राष्‍ट्रीय चिहन के आधार के बीच में देवनागरी लिपी में ‘ सत्‍यमेव जयते’ लिखा गया है जो मुंडकोपनिषद से लिया गया है । 
  • राजचिन्‍ह के मूल स्‍तंभ में शीर्ष पर चार सिंह हैं । 
  • रवीन्‍द्रनाथ टैगोर रचित ‘जन-गण-मन’ भारत का राष्‍ट्रगान है । 
  • ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने 24 जनवरी,1959 को ‘राष्‍ट्रगान’ स्‍वीकार किया। 
  • राष्‍ट्रगान को सर्वप्रथम 27 दिसम्‍बर , 1911 को कांग्रेस के कलकता अधिवेशन में गाया गया । 
  • राष्‍ट्रगान को रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने सर्वप्रथम जनवरी, 1912 में ‘तत्‍वबोधनी’ पत्रिक में ‘भारत भाग्‍य विधाता’ शीर्षक से प्रकाशित किया । 
  • राष्‍ट्रगान का अंग्रेजी अनुवाद रवीन्‍द्रनाथ टैगोर द्वारा 1919 में ‘मॉर्निंग सॉग ऑफ इण्डिया’ में शीर्षक से हुआ । 
  • राष्‍ट्रगान गाने में 52 सेकेण्‍ड लगते हैं । 
  • बंगला साहित्‍यकार बंकिम चन्‍द्र चटर्जी रचित ‘वन्‍देमातरम’ भारत का राष्‍ट्रगीत है । 
  • ‘वन्‍दे मातरम’ को संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 को राष्‍ट्रगीत स्‍वीकार किया । 
  • राष्‍ट्रीय गीत का प्रथम प्रकाशन 1882 में बंकिमचन्‍द्र चटर्जी के उपन्‍यास ‘आनन्‍दमठ’ में हुआ जिसे कुछ संयासियों द्वारा गाया गया । 
  • राष्‍ट्रीय गीत को सर्वप्रथम 1896 ई. में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकता अधिवेशन में गाया गया । 
  • राष्‍ट्रगीत के प्रथम गायक पं. आंकारनाथ ठाकुर थे जिसकी धुन जदुनाथ भटाचार्य ने बनाई है । 
  • राष्‍ट्रीय गीत का अंग्रेजी अनुवाद श्री अरविन्‍द घोष ने तथा उर्दू अनुवाद आरिफ मोहम्‍मद खान ने किया है । 
  • राष्‍ट्रगीत गीत में 65 सेकेण्‍ड लगते हैं ।

Post a Comment

0 Comments