pm narendra modi cabinet ministers list 2019

मोदी सरकार 2.0 कैबिनेट: के दिग्गज नेता- जानें कौन-कौन बने मंत्री ! क्या हैं नई टीम की खासियत?




नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। मोदी सरकार 2.0 में कई नए चेहरों को भी जगह मिली है। पीएम के साथ उन मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बार मोदी कैबिनेट में मौजूद हैं। आपको बताते हैं कि मोदी सरकार 2.0 के कैबिनेट में किसे-किसे जगह मिली है।


कुल मंत्री = 58

प्रधानमंत्री को छोडकर कुल मंत्री = 57

कैबिनेट मंत्रियो में शामिल कुल महिलाये = 3

सभी मंत्रियो में शामिल 58 में से कुल महिलाये = 6 मंत्री 

कैबिनेट मंत्रियों का विभाग

नामपार्टीमंत्रालय
राजनाथ सिंहबीजेपीरक्षा मंत्री
अमित शाहबीजेपीगृह मंत्री
नितिन गडकरीबीजेपीसड़क परिवहन
डी वी सदानंद गौड़ाबीजेपीरसायन एवं उर्वरक
निर्मला सीतारमणबीजेपीवित्त
राम विलास पासवानएलजेपीउपभोक्ता एवं खाद्य
नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीकृषि एवं ग्रामीण विकास
रवि शंकर प्रसादबीजेपीकानून एवं संचार
हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दल (SAD)खाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद गहलोतबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
डॉ. एस. जयशंकरपूर्व राजनयिकविदेश मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीमानव संसाधन विकास
अर्जुन मुंडाबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
स्मृति इरानीबीजेपीमहिला, बाल विकास एवं कपड़ा
डॉ. हर्षवर्धनबीजेपीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान
प्रकाश जावड़ेकरबीजेपीपर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण
पीयूष गोयलबीजेपीरेलवे, वाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपीपेट्रोलियम, स्टील, नैचरल गैस
मुख्तार अब्बास नकवीबीजेपीअल्पसंख्यक मामले
प्रहलाद जोशीबीजेपीसंसदीय कार्य, कोयला, खनन
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपीस्किल डिवेलपमेंट
अरविंद सावंतशिवसेनाभारी उद्योग
गिरिराज सिंहबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपीजल शक्ति

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 

नामपार्टीमंत्रालय
संतोष कुमार गंगवारबीजेपीश्रम और रोजगार
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपीसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
श्रीपाद नाइकबीजेपीआयुर्वेद, योग, आयुष व रक्षा राज्य मंत्री
डॉ. जितेंद्र सिंहबीजेपीराज्य मंत्री PMO, पूर्वोत्तर विकास, स्पेस, परमाणु ऊर्जा
किरण रिजिजूबीजेपीयुवा मामले, खेल और अल्पसंख्यक
प्रहलाद सिंह पटेलबीजेपीसंस्कृति और पर्यटन
आर के सिंहबीजेपीबिजली, अक्षय ऊर्जा, स्किल डिवेलपमेंट
हरदीप सिंह पुरीबीजेपीहाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स, सिविल ऐविएशन
मनसुख लाल मंडावियाबीजेपीशिपिंग और रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री

राज्य मंत्रियों के विभाग 


नामपार्टीमंत्रालय
फग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपीस्टील मंत्रालय 
अश्विनी कुमार चौबेबीजेपीस्वास्थ्य और परिवार कल्याण
अर्जुन राम मेघवालबीजेपीसंसदीय कार्य मंत्री, भारी उद्योग
जनरल वीके सिंहबीजेपीसड़क एवं परिवहन
कृष्णपाल गुर्जरबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
रावसाहेब दानवेबीजेपीउपभोक्ता मंत्रालय
जी किशन रेड्डीबीजेपीगृह मंत्रालय
पुरुषोत्तम रुपालाबीजेपीकृषि और किसान कल्याण
रामदास आठवलेआरपीआईसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
साध्वी निरंजन ज्योतिबीजेपीग्रामीण विकास
बाबुल सुप्रियोबीजेपीपर्यावरण, जंगल और जलवायु परिवर्तन
संजीव बालियानबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
संजय धोत्रेबीजेपीHRD, संचार, IT
अनुराग ठाकुरबीजेपीवित्त/कॉरपोरेट अफेयर्स
सुरेश अंगड़ीबीजेपीरेलवे
नित्यानंद रायबीजेपीगृह
रतन लाल कटारियाबीजेपीजल शक्ति/सामाजिक न्याय अधिकारिता
वी मुरलीधरनबीजेपीविदेश/संसदीय कार्य
रेणुका सिंह सरुताबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
सोम प्रकाशबीजेपीवाणिज्य एवं उद्योग
रामेश्वर तेलीबीजेपीखाद्य प्रसंस्करण
प्रताप सारंगीबीजेपीसूक्ष्म एवं लघु उद्योग
कैलाश चौधरीबीजेपीकृषि एवं किसान कल्याण
देबोश्री चौधरीबीजेपीमहिला एवं बाल विकास



सभी मंत्रियो की लिस्ट download निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर download करें !
                 
                                       मोदी सरकार 2.0 कैबिनेट: जानें कौन-कौन बने मंत्री

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Social Groups से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


THANKS

TEAM:-Elearn


Post a Comment

4 Comments