मोदी जी एकबार अच्छे से सोच लीजिए युवाओं के लिए,
अगर युवावर्ग नाराज़ हो गया तो सारा साम्राज्य ढ़ह जाएगा। 70 साल राज करने के बाद काँग्रेस की हालत तो आप देख रहे होंगे, बाक़ी आप समझदार हैं। विरोध करिए और अपने हक़ की आवाज़ को बुलंद करिए
वरना लोकतंत्र में संसद और विधानसभा में बैठे लोग खुद को राजा समझने लगेंगे
लिए हजारों की संख्या में ट्वीट किया गया है
इसीलिए अब आप सब साथ आओ और अब
वो दिन दूर नहीं जब आपके कट्टर समर्थक भी आपके विरोध मे नजर आएंगे क्योंकि लोकतंत्र मे मालिक जनता ही होती है
प्रथम बात मुख्य बात आप सबके लिए
69000 सुप्रीमकोर्ट अपेक्षित आर्डर ।
24 जुलाई को एक लम्बी बहस हुई , विपक्षी वकीलों की तरफ से बहुत सारे पक्ष रखे गए और उन तमाम बातों को सरकारी वकील भाटी मैम के साथ हमारा सभी अधिवक्ता ने खारिज किए और सबका बखूबी ज़बाब भी दिया गया ।। एक भी ऐसी टिप्पणी नहीं की जज साहब जिससे मामला सिंगल बेंच की आदेश की तरफ जाता दिखा हो , सब बाते योग्यता के पक्ष में ही थी ।।
सुप्रीम कोर्ट का आर्डर लेट होने की तीन विशेष वजह है
पहला कोरोनावायरस ,
और दूसरा रिटेन में ज्यादा सबमिशन होना ।
तीसरा छुट्टियों का अधिक होना ।
अब निष्कर्ष में सिर्फ इतना कहेंगे जो अपने आप को चाणक्य और विधि विशेषज्ञ की उपाधि दिए बैठे है उन्हे अधिक समझने की जरूरत नहीं है उन्हे इग्नोर करे , हमेशा उनकी बात पर इस तरह रिएक्ट न करे जिससे आपका दिमाग खराब हो और मानसिक तनाव से पीड़ित रहे ।।
आदेश जो भी आयेगा गुणवत्ता को और योग्यता के पक्ष में आएगा , आप सभी ने देखा कि टीजीटी पीजीटी , त्रिपुरा का आदेश आया है उस आदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।।
भविष्यवाणी पर दूसरो को राय देने वाले खुद भविष्यवाणी कर रहे है , फिजूल की बात का कोई आधार नहीं होता , वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है कर सकता है ।।
प्रयागराज उच्चन्यायालय के
सबसे सीनियर न्यायाधीश की बेंच के आदेश में कमी निकाल के ही आदेश पलटा जा सकता है--
जिस आदेश में एक कमी तुम्हारे वकील गिना नही सके ललित जी को
उम्मीद न के बराबर है आदेश पलटने का बाकी जुमलेबाजी का तो जमाना ही है भारत मे।
स्वस्थ रहे मस्त रहे अपना ख्याल रखे ।।
आदेश जब भी आएगा आपकी योग्यता को ध्यान में रखकर ही आएगा ।।
दूसरी मुख्य बात आप सबके लिए
2 सितम्बर को फॉर्म संशोधन मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, एवं कल 3 सितम्बर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सीजे बेंच में संशोधन मुद्दे पर अहम सुनवाई
तीसरी मुख्य बात आप सबके लिए
69000 के साथ समस्या ये है कि उसमें चयनित 67867 लोग भी एक साथ नही आ रहे है। ट्विट करने को बोला जाता है तो 2-3 हज़ार लोग है ट्वीट करते है। बाकी को लगता है बाकी लोग तो कर ही रहे है। 69000 को भी ट्विटर पर ट्रेंड करवाना होगा। क्योंकि आज SSC ने नोटिस जारी कर दिया, कल रेलवे भी कर देगी और जो भीड़ आज ट्विटर पर लगी है वो शांत होकर बैठ जाएगी। अगर समय रहते 69000 को ट्रेंड ना करवाया गया तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भर्ती फसी रहेगी।
चतुर्थ मुख्य बात आप सबके लिए
जितने भी टीचर्स के चैनल है let's learn adhayan mantra बहुत बड़े-बड़े चैनल इन सब से रिक्वेस्ट करें कि हमारी 69000 bharti का मुद्दा मीडिया को बताएं और जल्द से जल्द order को डिक्लेअर कराएं ताकि आप सबको जॉइनिंग मिले तो आप सब से रिक्वेस्ट है हमने तो आपके लिए मैसेज किए हैं आप सब अपने लिए करें तो इससे आप सबका ही भला है
पांचवी मुख्य बात आप सबके लिए
बेरोजगारों_की_ताली_थाली...
5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट...
जितने भी बेरोजगार युवा साथी सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी को लेकर परेशान हैं और अपने मन की बात सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं उन सभी साथियों से कहना चाहता हूँ कि आने वाले 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर PM द्वारा ही अपनाए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पूरे देश में शाम 5 बजे 5 मिनट ताली-थाली बजायें जिससे कि बेरोजगार युवाओं की आवाज सरकार तक पहुँच सके
सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर-
#बेरोजगारों_की_ताली_थाली... 5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट trending मे कर दीजिये।
छठी मुख्य बात आप सबके लिए
निजीकरण से सबसे ज्यादा नुकसान मध्यम वर्ग अौर गरीब बेरोजगार युवाओं का होगा ।।
इसीलिए खुद के लिए ना सही कम से कम उनलोगों के लिए लिखिए ,बोलिए और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करिए ।।
हमारे द्वारा आप सबके लिए कई बार अलग अलग भर्तियों को लेकर लेटर अलग अलग जगह लिखा गया जिसमें एक उदारहण आप देख सकते है 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर
अच्छा लगे तो कृपया सब्सक्राइब व शेयर जरूर करें
धन्यवाद
आपका दोस्त जगवीर चौधरी
0 Comments