Twitter campaign RestoreOldPension 30June2021

*Twitter की ताकत का एहसास*
✍️ राघवेंद्र प्रताप सिंह
सम्मानित पेंशन विहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों
           _जो ट्वीटर/ फेसबुक / ह्वाट्सएप पिछले सात वर्षों से सरकार की ताकत थे जिसके माध्यम से एक माहौल खड़ा करके चुनाव जीता गया वही सोशल मीडिया आज सरकार को गले की हड्डी बन गया है ।_
            *इसका मुख्य कारण यह है कि कोराना के कारण लोग घरों में पैबंद हैं, सड़क पर कोई भी आंदोलन पिछले डेढ़ वर्षों से नहीं हुआ है । हर मुद्दे के लिये अब लोग सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं, छोटे - से छोटा, बड़े से बड़ा सभी मुद्दे सोशल मीडिया के माध्यम से उठाये जा रहे हैं, जो सीधे जनता तक पहुँच रहे हैं और इससे सरकार की किरकिरी हो रही है ।*
            _पूरे भारत में एक मात्र राज्य उत्तर प्रदेश है जहाँ एस्मा लगाकर कर्मचारियों को चुप करा दिया गया है, ऐसे में *युटेक पेंशन बहाली मंच उ.प्र.*द्वारा लागातार पुरानी पेंशन के मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए उठाया जा रहा है,इसी जून महीने में ही कोरोना शहीद शिक्षकों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, कोरोना मे शहीद शिक्षकों और कर्मचारियों को एक करोड़ सहायता राशि देने का अभियान तथा डीए बहाल करो अभियान हो, इन  सभी में देश के लाखों पेंशन विहीनों ने हिस्सा लिया और सरकार की कानों तक हमारी आवाज पहुंची, इसका नतीजा यह हुआा है कि सरकार इन सब मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर रही है,पिछले डेढ़ बर्ष में NPS में कई संशोधन हुए हैं और अगर हम आगे भी संगठित होकर प्रयास करेगें तो सफलता निश्चित मिलेगी ।_

     *आइये जिन साथियों के पास ट्वीटर अकाउंट नहीं है उन्हें Twitter की महत्ता बताते हुए ट्वीटर अकाउंट बनवायें तथा 30 जून 2021 को होने वाले आनलाइन आंदोलन के लिए उन्हें प्रेरित करें:-*
        कार्यक्रम : -
*30जून2021,समय-10बजे सुबह से शाम 4बजे तक*

हैशटैग-

#RestoreOldPension


👆👆👆👆👆👆👆
*पुरानी पेंशन बहाली के इस महाअभियान मे सहभागी बनें।*

जिन्हें जुनून होता है अपनी मंजिल से।
रास्ते के पत्थर भी फूल नजर आते हैं।।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका पेंशन विहीन साथी
राघवेंद्र प्रताप सिंह
प्रदेश मंत्री - युटेक पेंशन बहाली मंच, उत्तर प्रदेश

Thanks for visiting our website।

Post a Comment

0 Comments