Uttar Pradesh weather forecast Alert heavy rain

मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में दो दिन बारिश, आकाशीय बिजली का अलर्ट

लखनऊ. यूपी में मौसम एक बार फिर बदल गया। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। जिस वजह से खूब गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि लखनऊ में सोमवार व मंगलवार को तेज धूप निकलेगी जबकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है। यूपी में गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इसके चलते 11 जून और 12 जून को भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग का यूपी के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी तेज गरमी और कभी बारिश। मानसून ने दस्तक दे दी है। यूपी में आने में अभी 16 दिन का समय लगेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहाकि यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर व आसपास के जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। गुरुवार को इन जिलों में जमकर बारिश हुई है। और आने वाले 24 घंटें में तेज हवाएं और बारिश की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग ने ने ट्वीट कर बताया, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर के मानसून मौसम में देश के विभिन्न इलाकों में सामान्य, सामान्य से कम व सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। यूपी, के कुछ इलाके में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई गई है।

दो दिन होगी बारिश :- मौसम विभाग का यूपी के कुछ जिलों के लिए अलर्ट है कि, सोमवार और मंगलवार को रायबरेली, अंबेडकर नगर, अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर और आजमगढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है।
40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा :- रविवार को लखनऊ‚ प्रयागराज‚ बांदा‚ अलीगढ़‚ आगरा‚ बरेली और शाहजहांपुर में दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। वहीं, रविवार रात को हरदोई व कानपुर में न्यूनतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।


Thanks for visiting our website

Post a Comment

0 Comments