बैंकों के प्रमुख अधिकारी
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर- शक्तिकांत दास जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें नंबर के गवर्नर हैं
भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर- टी० रवी० शंकर, एम०राजेश्वर राव, महेश कुमार जैन , माइकल देवव्रत पात्रा
आरबीआई के मुख्य वित्तीय अधिकारी- सुधा बालकृष्णन
अब आइए जानते हैं सार्वजनिक बैंकों के प्रमुख/ एमडी सीईओ/
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष- दिनेश कुमार खारा
भारतीय स्टेट बैंक के सीएफओ- चरणजीत सिंह अंतरा
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक- स्वामीनाथन जानकी रमन
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक- एसएस मलिकार्जुन राव
{ निजी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के प्रमुख व उनके सीईओ
आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख या सीईओ- संदीप बख्शी
भारतीय महिला बैंक के अध्यक्ष- एस एम स्वाति
नोट 1 अप्रैल 2015 से आई एन जी विश्व बैंक का विलय कोटक महिंद्रा बैंक में हो गया है हाल ही में लक्ष्मी विलास बैंक का विलय सिंगापुर के डीबीएस बैंक की भारतीय शाखा में किया गया है। }
नोट -👇
30 अगस्त 2019 को 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का चार बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय के बाद वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 12 हो गई है इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में और आंध्र बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कर दिया गया है साथ ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया है तथा सिंडीकेट बैंक का ब्लैक केनरा बैंक में कर दिया गया है और विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कर दिया गया है।
अब आइए जानते हैं खेल संगठनों के प्रमुख व उनके अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के अध्यक्ष - ग्रेग बार्कले ( यह न्यूजीलैंड के हैं )
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ- मनु सहानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई के सीईओ- हेमांग अमीन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई के अध्यक्ष- सौरभ गांगुली जो कि 39 वें नंबर के अध्यक्ष है।
अब आइए जानते हैं बीमा संस्थानों के प्रमुख व उनके अध्यक्ष
भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष ( LIC )- एम०आर कुमार
भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक- सिद्धार्थ मोहंती
अब आइए जानते हैं भारत के वह अन्य देशों के रक्षा उपकरण वह किस देश में विकसित किए गए हैं वह उस उपकरण का क्या उपयोग है किस काम के लिए वह जाना जाता है।
हेलिना उपकरण जो के भारत में विकसित एक उपकरण है और यह एक टैंक रोधी मिसाइल है।
चिनूक उपकरण अमेरिका कंपनी बोइंग के द्वारा विकसित है और यह एक हेलीकॉप्टर है।
बराक -8 यह उपकरण डीआरडीओ व इजरायल के द्वारा विकसित है और यह एक सर्फेस टू एयर मिसाइल करण है।
आई एन एस वेला एक स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी है जो कि फ्रांस देश के द्वारा विकसित की गई है।
राफेल एक लड़ाकू विमान है जो कि फ्रांस ( दसॉल्ट एवियशन ) के द्वारा विकसित की गई है।
एस -400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है जो कि रूस देश के द्वारा विकसित किया गया है
आईएनएस कलवरी एक स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी है जो कि स्वयं भारत देश के द्वारा निर्मित है।
अपाचे एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जो कि अमेरिका देश के द्वारा विकसित किया गया है।
पिनाक एक रॉकेट है जो कि भारत का पहला स्वदेशी रॉकेट है।
चलिए अब आपको बताते हैं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों व उनके संगठनों के प्रमुख जो कि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव- एंटोनियो गुतरेस जो कि पुर्तगाल से हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ यूएनओ के उप महासचिव- अमीना जे मोहम्मद जो कि नाइजीरिया के हैं।
76 वे सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष- अब्दुल्ला शाहिद जो कि मालदीव देश के हैं।
आइए आप जानते हैं संयुक्त राष्ट्र संघ के विशिष्ट अभिकरण
विश्व बैंक आई०बी०आर०डी के 13वें अध्यक्ष- डेविड मलपास जो कि अमेरिका देश के हैं।
विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यू०टी०ओ के महानिदेशक - नगोजी ओकोन्जो-इवेला
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के महानिदेशक- टैड़्रौस अधानोम
दक्षेस सार्क (SAARC)के महासचिव -इसाला रूवन विराकुन जो कि श्रीलंका देश के हैं।
इस वीडियो के माध्यम से आप सभी के लिए हमने परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स को टूटा पॉइंट एकदम सटीक तौर पर इस वीडियो में समायोजित किया है। साथ ही आप इस पोस्ट को हमारी वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हो रोजाना इसी प्रकार की बेहतरीन करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे चैनल को स्मार्ट स्टडी पथ को सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा और इस वीडियो को अधिक से अधिक जरूर शेयर कर दीजिएगा जो कि आपके लिए हम समय देकर बहुत ही बेहतरीन तरीके से बेहतर से बेहतर कंटेंट तैयार करके ले करके आते हैं जिसमें अभ्यर्थियों काफी समय लगता है जब आप इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करेंगे और सभी की अधिक से अधिक मदद करेंगे तो हमें बहुत अच्छा लगता है और इसी प्रकार हम आपके लिए रोजाना यह सीरीज ले करके आते हैं यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर कर दीजिएगा जिसमें आप सभी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है हमने परीक्षाओं के संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको पहले ही दे रखी है जो कि आगामी 1 वर्ष के अंदर सरकारी विभाग में काफी अच्छी खासी वैकेंसी आने वाली है और जो इस समय चल रही है वह अपने तय समय पर ही होंगी इसी को ध्यान में रखते हुए आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए हम यह वीडियो सीरीज लेकर के आए हैं साथियों इस वीडियो को शेयर जरूर कर दीजिएगा वह आपके अपने चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा और लगातार हमारी वेबसाइट पर यह सीरीज पढ़ने के लिए और वीडियो देखने के लिए समय से विजिट जरूर करते रहेगा जिससे आपकी तैयारी बेहतरीन ढंग से हो सके हम आपके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।
धन्यवाद।
0 Comments