प्राइमरी स्कूलों में कल से पढाई, CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से हो पालन

प्राइमरी स्कूलों में कल से पढाई, CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से हो पालन:- 
इन गाइडलाइन का करना होगा पालन, लागू होंगे ये सात नियम:-
UP में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति काफी नियंत्रण में आने के बाद अब स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में माध्यमिक तथा पूर्व माध्यमिक के बाद अब एक सितंबर से प्राइमरी स्कूल व मदरसों में भी शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। लम्बे अंतराल के बाद प्राइमरी के बच्चे भी स्कूल जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग से जारी कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कल से प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। सरकारी के साथ ही सभी प्राइवेट स्कूलों में भी इसको लेकर काफी तैयारी है। प्रदेश में कल से कक्षा एक से पांच के बच्चों को स्कूल में शिक्षा दी जाएगी। इन सभी स्कूल को कोविड गाइडलाइन पर ही खोला जा रहा है। आज से ही सभी स्कूल खोलने को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 
बेसिक शिक्षा परिषद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक सितम्बर कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खुलेंगे। इसके दृष्टिगत सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाए । स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। 
पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही यह घोषणा भी की गई है स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। अगर कोविड की स्थिति बिगड़ती है स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं। इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था।
इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

- मास्क और सामाजिक दूरी का करवाया जाएगा पालन।
- स्कूलों में दो पालियों में होगी पढ़ाई
- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन। कक्षाओं का भी है विकल्प
-सुबह 8 बजे से खुलेंगे स्कूल।

लागू होंगे सात नियम
- चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में होंगी कक्षांए।
- एक शिफ्ट में क्लास में बैठ सकेंगे कक्ष की क्षमता के 50 प्रतिशत विद्यार्थी।
- क्लासरूम में ही होगी असेंबली
-इंटरवल में क्लास में ही करना होगा लंच।
-ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी।
- अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
- स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से कर सकेंगे ऑनलाइन क्लासेस।

Post a Comment

0 Comments