किसी के काटने से शेर अपनी पकड़ ढीली नहीं करतें 💪💪💪💪
#रविदहिया🥇🥈
कुश्ती में जब एक खिलाड़ी दूसरे के दोनों कंधे एक साथ जमीन पर लगा दे तो इसे " win by fall" बोलते है। ये करना बहुत ही मुश्किल होता है। ये एक नॉक डाउन की तरह है, जिसके बाद सीधी जीत होती है और कोई और स्कोर मायने नहीं रखता।
जब रवि दहिया आज अपने सेमीफाइनल में 9-2 से पीछे चल रहे थे और केवल एक मिनट बचा था तो जीत के लिए इसके इलावा आज उनके पास कोई विकल्प नही था।
रवि का संकल्प मजबूत था। उन्होंने यही कारनामा किया। पर इसी दौरान कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने नुरइस्लाम सनायेव ने तुच्छ खेलभावना दिखाते हुए रवि की बाजू पे काट लिया। भीषण दर्द में भी रवि ने अपनी पकड़ नही छोड़ी। बस उनके आगे जीत का जुनून था। ओलंपिक के इतिहास में ये मैच सालो तक याद किया जाएगा। ये है हमारे असली योद्धा 🤼💪
#TokyoOlympics2020
0 Comments