*#ब्रिज_कोर्स
69000 भर्ती में शामिल साथियों का हर जगह हर पोस्ट पर एक ही कमेंट होता है आखिर शासन द्वारा ब्रिज कोर्स कब कराया जाएगा ?
इसका जवाब तो शायद शासन के पास ही होगा या नहीं भी किंतु समय रहते हमें भी अपनी जिम्मेदारियां समझकर उनका निर्वाहन अवश्य करना होगा इसी क्रम में
बीएड लीगल टीम ने शासन के उच्चाधिकारियों को दो बार संबंधित प्रकरण पर ज्ञापन भी दिया किंतु आजतक उसपर कोई कार्यवाही या प्रतिक्रिया नहीं दी गई इसी क्रम में अपनी पोस्ट के माध्यम से लगभग डेढ़ माह पहले आप सभी चयनित साथियों से मैंने अपनी पोस्ट के माध्यम से अनुरोध किया था कि पोस्ट पर टैग ज्ञापन को रजिस्ट्री के माध्यम से शासन को प्रेषित करके उसकी रसीद हमारे व्हाट्स ऐप नंबर पर भेज दें इससे हमें भविष्य में मजबूती रहेगी
@- यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी प्रकरण माननीय न्यायालय कि शरण में जाता है तो आपका पक्ष अतिरिक्त मजबूत रहेगा कि समय रहते अभ्यर्थियों ने ज्ञापन रिसीव कराए सैकड़ों रजिस्ट्री करके विभाग को सूचित किया पर फिर भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया इसपर मुझे नहीं लगता ऐसी परिस्थिति में न्यायालय से अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का नुक़सान होगा
@- साथ ही साथ सैकड़ों रजिस्ट्री पहुंचने से विभाग के उच्चाधिकारियों कि नजर में सीधे ये प्रकरण आएगा
इसी क्रम में महोबा से साथी रहे नवनीत मिश्र जी ने स्वयं न अपने साथियों के साथ 7-8 लोगों के द्वारा शासन को ज्ञापन प्रेषित किए 🙏
आप सभी भर्ती में चयनित बीएड साथियों से पुनः अनुरोध है पोस्ट पर टैग ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों तक अधिक से अधिक रजिस्ट्री करके रजिस्ट्री स्लिप हमें व्हाट्स ऐप कर दें
अंशुमान सिंह
9889122758
धन्यवाद
0 Comments