💥खुशखबरी !! खुशखबरी !! खुशखबरी !!💥रीट कट-ऑफ जारी...👉अभी श्रेणी वार रीट लेवल 1 की 2 गुना की कटऑफ जारी हुई है lऔर एक नंबर पर हजारों अभ्यर्थी हैं lऐसे में फाइनल कटऑफ 2-3 नंबर बढ़ने की अनुमानित संभावना है👉अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को जल्द नियुक्ति देने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विभाग द्वारा इन पदों की भर्ती (2021-22) के एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा करते हुए विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची आज जारी.....माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी सक्रिय रहा।
👉माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने दैनिक भास्कर को बताया कि कट ऑफ जारी करने के लिए निदेशालय स्तर पर प्रयास हो रहा है। सुबह से कटऑफ बनाने के लिए निदेशालय की टीम लगी हुई है। पंद्रह हजार पांच सौ पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया जाएगा। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। जिसमें पंद्रह हजार पांच सौ को नियुक्ति मिलेगी।
👉निदेशालय ने पिछले मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। इसके साथ ही निदेशालय स्तर पर इतना काम पूरा हो गया है कि सरकार चाहे तो पंद्रह दिन में नियुक्ति आदेश भी जारी कर सकती है।👉अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों पर विभाग द्वारा विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा अभ्यर्थियों की कट ऑफ सूची जारी 👉ऑफिसियल वेबसाइट रीट लेवल-1 https://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/elementary-education/hi/TR2021-22/tl1.html
0 Comments