पिछले कुछ दिनों से भारतीय करेंसी की वैल्यू में तेज गिरावट देखी जा रही है. रुपये के कमजोर पड़ते जाने की कहानी आज सोमवार के कारोबार में भी दोहरा गई. इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज के कारोबार में रुपया शुरुआत में ही 50 पैसे से ज्यादा गिर गया.

पिछले कुछ दिनों से भारतीय करेंसी की वैल्यू में तेज गिरावट देखी जा रही है. रुपये के कमजोर पड़ते जाने की कहानी आज सोमवार के कारोबार में भी दोहरा गई. इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज के कारोबार में रुपया शुरुआत में ही 50 पैसे से ज्यादा गिर गया. कारोबार बंद होने तक रुपया और कमजोर होकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. 

इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले गिरकर 77.17 पर कारोबार की शुरुआत की. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, रुपये की वैल्यू कम होते गई. कारोबार समाप्त होने के बाद रुपया 56 पैसे गिरकर 77.46 प्रति डॉलर के लेवल पर बंद हुआ. यह भारतीय करेंसी का अभी तक के इतिहास का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले रुपये ने मार्च में 76.98 प्रति डॉलर तक गिरकर ऑल टाइम लो का रिकॉर्ड बनाया था. 

Post a Comment

0 Comments