🎯UPSSC PET 2022 परीक्षा में 80 दिन ही बाकी है।इस बार 25 लाख से ज्यादा फॉर्म भरने की संभावना हैं।अब आयोग अपनी नई भर्तियों में PET को प्री परीक्षा के तौर पर मान रहा है। हालांकि 2021 के PET से ANM की भर्ती अभी तक संपन्न हो पाई है और लेखपाल तथा सप्लाई इंस्पेक्टर के पूर्ण होने के आसार है।
🎯PET 2021 को आयोग एक नए प्रयोग के तौर पर प्रस्तुत किया था तो आयोग परीक्षा की विधियों को लेकर असमंजस में था। अब जब सब कुछ स्पष्ट हो चुका है तो PET 2022 से कई नवीन भर्तियों💥 जैसे-जूनियर अस्सिस्टेंट,, असिस्टेंट एकाउंटेंट व कोषागार अधिकारी,, कानूनगो,, राजस्व व चकबंदी लेखपाल,, वीडीओ,, जल निगम,,लोअर पीसीएस,,वन रक्षक दारोगा,,आबकारी सिपाही,, टेक्निकल एसिस्टेंट(AG), व अन्य महत्वपूर्ण भर्ती के आने की संभावना है। इससे PET एक महत्वपूर्ण परीक्षा हो जाती है क्योंकि इससे ही आपके आने वाले 1 साल का भविष्य निर्धारित होता है अतः आप लोग इस परीक्षा को हल्के में ना ले कर अच्छे से तैयारी करें क्योंकि यही परीक्षा आयोग के सारी भर्तियों के लिए प्री का काम करेगी।
💥💥💥💥💥💥
अन्य
ध्यान दे : रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती की नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है अब ये परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होंगी। RAILWAY EXAM
परीक्षा शहर की जानकारी और तिथि जल्द ही जारी होगी!!
0 Comments