संबंधित जनपद में दिनांक 16 व 17 अगस्त 2022 को 02 दिवस रुक कर विस्तृत जांच करेगी। निरीक्षण दल में जो नवचयनित PES अधिकारी आपके जनपदों में जा रहे हैं

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद ध्यान दें-

             राज्य परियोजना कार्यालय से प्रदेश के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के बारे में 360° फीडबैक प्राप्त किया गया था। उसके आधार पर कुछ चिन्हित खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली एवं उनके कार्यस्थल (बीआरसी) की जांच के लिए एक विशेष दल उड़नदस्ते के रूप में भेजा जा रहा है, जो *निर्धारित चेकलिस्ट तथा दिए गए निर्देशों के आधार पर* संबंधित जनपद में *दिनांक 16 व 17 अगस्त 2022 को 02 दिवस रुक कर विस्तृत जांच करेगी। निरीक्षण दल में जो नवचयनित PES अधिकारी आपके जनपदों में जा रहे हैं उनके logistic संबंधी सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए जांच में उनका पूर्ण सहयोग किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि जांच में पाए गए बिंदुओं और आख्या के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा
उ0प्र0

शिक्षक : सर पढ़ाना है
साहब: DBT निपटाओ
शिक्षक: अब पढ़ाए सर
साहब: जिनका आधार नहीं बना है उनका आधार बनवाओ
शिक्षक:सर अब तो पढ़ाए
साहब: जिन अभिभावकों के खाते में पैसा नही आया उनके खाते में आधार लिंक का काम भी तो बाकी है
शिक्षक: सर अब
साहब : पता करो अभिभावकों ने ड्रेस क्यो नही  खरीदी और अगर खरीदी है तो फोटो अपलोड करो
शिक्षक: सर किताब भी नही आई पढ़ाना है
साहब : किताब तो आती रहेंगी सर्वे वाला काम निपटाओ। Blo वाला काम भी तो कराना है sdm साहब का आदेश है।
शिक्षक: सर अब
साहब : सारी ऑनलाइन ट्रेनिंग कंप्लीट लिए की नही? करो और यूट्यूब के सेशन छोड़ना नहीं है जानते हो कि नही
शिक्षक: सर अब तो पढ़ा ले साल बीतने वाला है
साहब : बोर्ड परीक्षा को ड्यूटी कौन करेगा
(कुछ दिन बाद)
साहब: तुम लोग पढ़ाते नही हो इतनी खराब गुणवत्ता। फ्री की तनख्वाह लेते हो।

(साभार: एक आम शिक्षक)

Post a Comment

0 Comments