बड़ी खबर: योगी ने दिए गोकुल-बलदेव को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित करने के आदेश MVDA MATHURA DEVELOPMENT AUTHORITY

बड़ी खबर: योगी ने दिए गोकुल-बलदेव को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित करने के आदेश।
लखनऊ । जनपद मथुरा में अब तक विकास कार्यों से अपेक्षित रहे दो महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल गोकुल और बलदेव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से गोकुल बलदेव में अब सर्वांगीण विकास के रास्ते खुल गए हैं । प्राधिकरण क्षेत्र में नंदगांव बरसाना गोवर्धन राधाकुंड कोसीकलां पहले से ही शामिल है ।
शुक्रवार सांय मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान सीएम आवास पर मौजूद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस नगेंद्र प्रताप से उन्होंने कहा कि प्राधिकरण मथुरा जिले के तीर्थ स्थलों के विकास एवं सुंदरीकरण कार्य में जुटा हुआ है परंतु गोकुल-बलदेव में कोई काम नहीं हो पाते इसलिए दोनों तीर्थ स्थलों को प्राधिकरण क्षेत्र में अविलंब सम्मिलित कर विकास कार्यों की कार्य योजना बनाई जाए क्यूंकि मथुरा में बाहर से आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में गोकुल और बलदेव भी जाते हैं ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विगत 05 वर्ष में उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय नगरीय अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। आर आर टी एस और मेट्रो जैसी अत्याधुनिक नगरीय परिवहन हो या शुद्ध पेयजल, इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास, एक्सप्रेस-वे की रफ्तार हो या कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था हर क्षेत्र में तकनीक की मदद से आम शहरवासी को ‘ईज ऑफ लिविंग’ का अनुभव हो रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जिसमे मास्टर प्लान नवीन योजनाए आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र आवास के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी आवास आयुक्त अजय चौहान के अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह आदि उच्च स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

News Source

Post a Comment

0 Comments