एक समय की बात है एक व्यक्ति के पास एक गधा ( Donkey )था|
एक दिन वह गधा Donkey गड्ढे में गिर गया जब बहुत कोशिश करने के बाद भी वह गधा गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाया ,तो उस व्यक्ति ने Decide किया की, इस गधे को यही दफना दिया जाए | और ऐसा सोचकर उस व्यक्ति ने उस गधे के ऊपर मिटटी डालनी शुरू कर दी कुछ देर तो गधा शांत बैठा रहा पर जैसे ही उसके ऊपर ज़्यदा बोझ होने लगा तो उसने मिटटी अपने ऊपर से झाड़ दी , मिटटी के नीचे आने पर गधा मिटटी के ऊपर चढ़ गया | ऐसा कुछ समय करते करते गधा गढ्डे के ऊपर आ गया और फिर गढ्डे से बहार निकल गया |
1 – या तो हम problem रूपी मिटटी के नीचे दब जाए mean कोई भी problem आने पर उसी के बारे में सोचते रहे और परेशां होते रहे|
2 – या उस Problem रूपी मिटटी को सीडी बनाकर ऊपर की तरफ बढे -
दोस्तों ज़िंदगी में कुछ न कुछ तो होता ही रहता है हमें चाहिए की हर प्रॉब्लम से सीखे और ज़िंदगी को खुशनुमा बनाए| problem तो हर किसी के जीवन में आती हैं पर हमारी सफलता और असफलता इसी बात पर depend करती है की उस प्रॉब्लम को हम deal कैसे करते हैं |क्या Abraham Lincoln , Mahatma Gandhi, Abdul Klam , Narendra Modi अदि इनकी life में Problem नहीं आई ,महान लोगो की Success इसी बात पर निर्भर करती है की वो Problem का solution कैसे ढूंढते हैं | Success Secrete ही यही है की हर Problem का Solution ढूंढे . न की Problem में ही उलझ कर रह जाये .
Every Lock has a key.
0 Comments