देश खतरे में जाते हुए

इसे शेयर कर दीजिए मित्रों
अब सच ज्यादा समय तक नही छुप सकता यह तनाशाही सरकार को होश में लाना होगा  

सावधान
व सब्सक्राइब जरूर करें

5 साल की सविंदा पर नौकरी करने के बाद यह बिल भर्ती के एडवर्टिजमेंट से नही यह एक बार पास होने के बाद नियुक्ति तिथि से हर भर्ती पर लागू होगा जो भी नियुक्ति 2020 में दी जाएगी पूर्व दे दी गई भर्तियों पर नही अब इसमें हम किसी भर्ती का व्यक्तिगत रूप से नाम लेना पसंद नही करेंगे मतलब सीधा सा है 2020 में जो भी नियुक्ति दी जाएगी बिल के पास होने कि डेट से नियुक्ति जिसमे आप सबकी लटकी भर्तियों की नियुक्ति पर एक बड़ा खतरा है इसीलिए विरोध करें अधिकारी कभी विरोध नही करेंगे क्योंकि उनके लिए यह बैकडोर से कमाई का जरिया बनेगा इसका विरोध आप सभी समूह  ख व ग वर्ग को करना होगा ।

मित्रों अब समय आ गया है हम सभी लोगों को जमीनी स्तर पर उतरने का हमें समाज विरोधी सरकारी नीतियां नहीं चाहिए पूरे देश में सभी को मिलकर आवाज बुलन्द करनी चाहिए और नहीं तो यह सरकार अगले 4 साल में सब कुछ बेच देगी सारे विभाग प्राइवेट हो जाएंगे तब तक बहुत देर हो जाएगी

सरकार अब अगले 5 साल तक कोई भी सरकारी विभाग में नौकरी नहीं निकालेगा


रघुराम राजन जी ने जो कहा था वह सच होते दिख रहा है पुराने समाचार के माध्यम से आप उनकी कहीं बातो को सुनिए और आज की सच्चाई खुद ही बयान हो जाएगी।

*हमारी पोस्ट से अंधभक्त दूर रहे*

सरकार की लगातार गलतियां

जब 2014 में PM बने

कालाधन वापस आएगा सबके खाते में ..रूपए आएंगे लोग खुश गए और बैंकों में खाता खुलवा दिया

आज वो दिन है काला धन तो वापस नहीं आया जो था वो भी खाली कर दिया

मोदी जी लोगो को काला धन नही रोजगार चाहिए वो भी आपने छीनने का काम किया और कर रहे

सुना कि भारत 2022 तक विश्वगुरु बनेगा अब तो सिध्द होते दिख रहा कि अब बिल्कुल विपरीत कि बेरोजगारी व भूंखमरी व आत्महत्या में विश्व गुरु जरूर बनेगा

माना आप ने कुछ काम अच्छा किया लेकिन जब युवा पीढ़ी व उसके माँ बाप भाई बहन के सपनो को ही कुचल दोगे तो कैसे संभव होगा ?

2022 तक किसानों की आय 2 गुना जो थी वो भी नहीं रह गयी पता लगा रात को खेत हरा भरा और सुबह गए तो आवारा पशु खेत चर  गए और कई किसान अवारा पशु ने मार भी दिए कई रोज आत्महत्या कर रहें

100 स्मार्ट सिटी में से कितनी सिटी स्मार्ट हुई पता नहीं

नीरव मोदी व विजय माल्या का आजतक पता नही जो ऐसे लोगो बड़ी बड़ी बैंक लॉन दिलवाते और जनता से कर्ज टैक्स बसूलते वाह मोदी जी वाह मोदी जो दूसरों पर सत्ता में आने से पहले आरोप लगाते थे अब क्या हुआ

बुलेट ट्रेन बिना पटरी पर आए हवाहवाई होकर पंचर हो गयी

2024 तक हर युवा को रोजगार अब जिनके पास था उनका भी छिन गया

20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद दे रहे थे जो देश की जीडीपी का 10% था कही कुछ पता नही

छः सालों से सभी भर्ती निकालकर अरबो खरबो फॉर्म के पैसे गरीब बेरोजगार लोगो से कमाई कर ली आज तक नियुक्ति नही चाहे कोई मरे चाहे कोई जिए कोई फर्क नही यदि नौकरियां नही देनी तो बंद करो डिग्री के नाम पर धन्धा करवाना सबसे खिलोने ही बनवाने तो वैज्ञानिक  , डॉक्टर, शिक्षक , अधिकारी भी चुनाव करवाके के ही अपनी तरह ही बनवा लिया करो फिर सब बेचके जो बचा सब बाहर से ले आया करना

देश फिर से गुलामी की ओर जाता दिख रहा है

बिना प्लान किया लॉकडाउन कोई भी बेनीफिट नहीं मिला

सावधान !

*5 साल सविंदा नियुक्ति सावधान!*

अधिकारियों की लाल फीताशाही लागू होने जा रही है आज अधिकारी समूह ख व ग पर यह करेंगे कल अधिकारियों पर भी यही होगा यह एक शुरुआत है

जब कोई अच्छा काम करता है तो रातों रात उसका ट्रांसफर करवा क्यो ?

आज तुम हम पर करोगे कल तुम पर होगा फिर आने वाली पीढ़ी व उनके माँ बाप , भाई बहन के सपनों को कुचल दिया जाएगा फिर नौकरी व पढ़ाई का कोई फायदा नही रह जाएगा फिर बढ़ेगी आत्महत्या ,बेरोजगारी ,दबंग राज ,असुरक्षा ,मनुवादी विचारधारा जहां गाय का मूत्र तो गंगाजल जैसे पवित्र व साफ स्वच्छ व्यक्ति को अछूत कहकर उसके हाथ का पानी भी नहीं पीने की विचारधारा का जन्म

मेरे प्रिय मित्रों आज भी नही जागे तो बाटा जाता रहेगा मंदिर मस्जिद लिखवाकर पत्थर की इमारतों में

यदि आज भी आँख बंद करके फर्जी TRP मीडिया को सुनते रहे तो न होगी चर्चा शिक्षा , स्वास्थ्य , सुरक्षा , रोजगार पर, इसीलिए अभी समय है रोको देश के निजीकरण को , असली में आज मीडिया पार्टी के प्रचार का माध्यम बन गया है कुछ लोग ही सच्चाई दिखाते है जो सच न दिखाएं उसका विरोध खुलकर करो

आर्थिक स्वत्रंतता रैंकिंग में भारत 26 पायदान नीचे गिरकर 105 वे स्थान पर पहुच गया हैं जो कि जीडीपी में पहले ही 40 साल के सबसे निचले पायदान -23.9% पर है यदि बड़े बड़े लोगो को लॉन देकर देश से भाग जाना नही रोका गया तो यह आप सब हम सबका सबकुछ छीनकर या बेचकर हमसे भरपाई करने वाली सरकार है गरीब को और गरीब अमीर को और अमीर जो के आने वाले समय मे देश मे बहुत बड़ा खतरा पैदा कर सकती है

Lucknow- सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी

➡अब 5 साल तक होगी संविदा पर तैनाती

➡प्रस्तावित नई व्यवस्था में होंगे पर्मानेंट

➡5 साल बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी

➡समूह ख, ग की भर्ती में बदलाव की तैयारी

➡नई व्यवस्था में छमाही मूल्यांकन

➡60% से कम अंक पाने वाले बाहर*

अब 5 वर्ष की संविदा से शुरू हो सकती है सरकारी नौकरी, समूह 'ख' व 'ग' की भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव की तैयारी में प्रदेश सरकार

सरकारी विभाग समूह 'ख' एवं 'ग' के पदों पर नियुक्ति (संबिदा पर) एवं विनियमितीकरण नियमावली, 2020

पीसीएस, पीपीएस व पीसीएस-जे ही बाहर

यह सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली, 1974 पर भी लागू होगी। इसके दायरे से केवल प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा ( कार्यकारी एवं न्यायिक शाखा ) तथा प्रादेशिक पुलिस सेवा के पद ही बाहर होंगे।

हर छह माह पर मूल्यांकन, हर वर्ष में 60% से कम अंक तो नौकरी से बाहर

पांच वर्ष की कठिन संविदा प्रक्रिया में छंटनी से बचे तभी पक्की नौकरी की सौगात

नई व्यवस्था के पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि वित्तीय व्ययभार कम होगा जो कि बिल्कुल बेबुनियाद है

अब यह नौकरी देने का तरीका नही नौकरशाही का पैसे कमाने का जरिया बनेगा

*सबसे बड़ा प्रश्न*
जब कोई अधिकारी किसी भी नौकरी में एक वेतन फाइल को पास करवाने के लिए पैसे लेता हो वह यहाँ कैसे छोड़ सकता है
बहुत से सवाल है जो लिख भी नही सकते ।

यदि अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें
धन्यवाद 
आपका मित्र 
जगवीर चौधरी 🙏

#Subscribe #share

Post a Comment

0 Comments