🏫 #किसने_स्कूल_चलाए_थे ??🏪 🕊️
बच्चों की शिक्षा पर जब
संकट के बादल छाये थे
मास्टर जी ने मजे किये तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
शुरू हुआ था लॉकडाउन तो
इम्तिहान की बारी थी ।
वार्षिक परिणामों की खातिर
पैपर चैकिंग जारी थी ।।
जारी जो परिणाम हुए
क्या ऊपर से मंगवाए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
अगलै सैशन की तैयारी
बच्चों से करवानी थी ।
कुकिंग कोस्ट और किताबें
सही वक़्त पहुँचानी थी ।।
बच्चों तक राशन पहुँचाने
कौन फरिश्ते आए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
बच्चों के भावी जीवन को
लेकर सबसे आगे थे ।
"हर-घर-स्कूल" बनाने वाले
अध्यापक सब जागे थे ।।
ऑनलाईन कक्षा में हर दिन
किसने पाठ पढ़ाए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
खतरे का माहौल था फिर भी
अपना फर्ज निभाना था ।
हर हालत में पंचायत के
हर स्टेशन तक जाना था ।।
जन- प्रतिनिधियों के चुनाव
किसने सम्पन्न कराए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
स्वेच्छा से हर अध्यापक ने
जनसेवा के काम किए ।
सरकारी आदेश हुए तो
ऑक्सीमकटर थाम लिए ।।
बॉर्डर पर टूरिस्टों ने फिर
किसको पास दिखाए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
डाटा- एन्ट्री फोटो- ग्राफी
टीकाकरण में शामिल थे ।
कर डाला हर काम, सभी
अध्यापक इतने काबिल थे ।।
अध्यापक ने कब कोई
आदेश कहीं ठुकराए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
खेल-कूद, विज्ञान, गणित में
नाम कमाने वाले हैं ।
विद्यार्थी जो शत -प्रतिशत
अंकों को लाने वाले हैं ।।
देश के ये अनमोल नगीने
बोलो - कहाँ बनाए थे ?
मास्टर जी ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
ब्रह्म और महेश्वर की
संज्ञा से जिसे नवाज़ा है।
गुरु नहीं वह मात्र, कई
बच्चों के दिल का राजा है ।।
विद्या, आदर व अनुशासन
किसने तुम्हें सिखाए थे ?
अध्यापक ने मजे किए तो
किसने स्कूल चलाए थे ?
"#अध्यापक"
समस्त विभागीय सहकर्मी साथियों को सप्रेम समर्पित ❤️🌈
0 Comments