New pension scheme इतनी ही अच्छी तो सांसदो व् विधायकों पर भी लागू करें अमर उजाला ब्यूरो व्यंग

New pension scheme इतनी ही अच्छी तो सांसदो व् विधायकों पर भी लागू करें अमर उजाला ब्यूरो व्यंग

मान लीजिये कि कोई कर्मचारी NPS में 35 साल नोकरी करता है और उसकी हर महीने औसतन 7 हजार की NPS में कटौती होती है 
तो
7000 per month @ 35 year job  7000x12x35=29,40,000/- 
इतनी ही राशि सरकार मिलाएगी
29,40,000 x 2 = 58,80,000
अब आपको सेवानिवृति के दिन 60 %राशि मिलेगी, तो
58,80,000 का 60%=35,28,000
इस पर 30%टैक्स देना होगा, तो
35,28,000 का 30%,=10,58,400
तो
       35,28,000
      -10,58,400
------------------------
      =24,69,600
यानी कि 2004 में भर्ती हुए कर्मचारी 2039 में सेवानिवृति पर घर लेकर जायेगा 24,69,600₹
साथ ही बाकी 40% राशि होती है
23,52,000₹
अब इसका 5%के हिसाब से भी पेंशन बनाया जाय तो होता है
1,17,000/12 तो महिने की पेंशन बनी मात्र 9800₹  
वो भी इसमें कोई DA की बढ़ोतरी संभव नही है।
*
आप कल्पना करो की आज से 22 साल बाद 2039 में साडे चौबीस लाख रुपये क्या मायने रखेंगे।*

आज ग्रुप डी का भी कर्मचारी सेवानिवृत होता है तो उसे मिनिमम 25 से 30 लाख मिलते है।
ओर सरकार बहुत जल्द वेतन वृद्धि की तरह साल में दो बार सेवानिवृति की पालिसी लाने जा रही है 
यानी की जिनका रीटायरमेंट अक्टूबर से मार्च के बीच मे पड़ेगा
उनको 31 दिसम्बर को ओर इसी तरह अप्रैल से सितम्बर वालो को 30 जून को सेवानिवृत किया जाएगा।

अब NPS कर्मचारी को सेवा निवृति पर जो पैसा मिलेगा वो उस दिन के शेयर मार्केट के हिसाब से कैलकुलेट कर दिया जाएगा।

अब आप सोचो कि साल में दो दिन शेयर मार्केट को गिराना सरकार के लिए छोटी सी बात है।

कोई अचम्भा नही की पूरी नौकरी में जितने की हमारी कटौती होगी,
सेवानिवृति पर उससे भी कम पैसा मिले तो।
सरकार द्वारा मिलाया जा रहा पैसा और ब्याज तो दूर की बात है।
अगर ऐसा हुआ तो 
अब आप
29,40,000 (स्वयं की कटौती)को 60% ओर 30% के हिसाब से कैलकुलेट करो।

ये कैलकुलेशन मैं नही कर सकता
क्योकि
*"मेरा दिल घबराने लगता है"* आप का एक पेंशनविहीन साथी
मित्रों इसे केवल पढ कर ही न छोड़ दें थोड़ी देर के लिए बीस वर्ष बाद की सोचो  और अपने आप से पूछो कि हमे वर्तमान में करना क्या चाहिए?
जब आज  जवान हो ;स्वस्थ हो और कुछ भी करने की शक्ति है तो  क्योँ ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं । कौन लड़ेगा आपकी लड़ाई ?जब स्वयं आप ही ढुलमुल रवैया अपनाए रहेंगे।

इसलिए 
उठो जागो   और लक्ष्य( पुरानी पेंशन ) प्राप्त होने पर ही रुको।

आपको करना क्या है?

आप जहाँ  हैं, जिस स्तर पर हैं वहीं  ;अपने आस- पास पेंशन विहीन साथियों को जागरूक करना है ।अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है। माँ भी बच्चे के रोए बिना दूध नहीं पिलाती।इसलिए आगे बढ़कर अपनी आवाज बुलंद करें।

 *इस मैसेज को NPS वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रेषित करें, ताकि वो भी नयी पुरानी पेंशन के अंतर को समझें और अपने हक के लिए आगे आयें*......!!

*1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए युवा साथियों को समर्पित !*
                    
      जय पुरानी पेंशन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏जय पुरानी पेंशन

Post a Comment

0 Comments