विधायकों के वेतन भत्ते बढे अब हर माह मिलेंगे 90 हजार
अभी 54000 मिल रहे थे प्रतिमाह दिल्ली सरकार ने दी मंजूर
।
।
New Delhi✍️
दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को विधायकों के वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
विधायकों को अब ₹30000 वेतन और भत्तों को मिलाकर हर माह ₹90000 मिलेंगे अब तक प्रतिमाह ₹54000 मिल रहे थे।
सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल में मंत्रियों के वेतन और भत्ते से संबंधित संशोधन विधेयक 2021 को दिल्ली विधानसभा के विधायक /स्पीकर/ डिप्टी स्पीकर /मुख्य सचेतक /नेता विपक्ष/ संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी विधानसभा में रखे जाने से पहले यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
दरसल पिछले 10 साल से दिल्ली के विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है फिलहाल उनका वेतन ₹54000 प्रतिमाह है।
दिल्ली सरकार ने इसके लिए 5 साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया गया था कि विधायकों का वेतन और भत्ते दूसरे राज्यों के विधायकों के बराबर किए जाएं।
देश के कई राज्य अपने विधायकों को हाउस रेंट ऑफिस रेंट स्टाफ और वाहन अलाउंस जैसी सुविधाएं और भत्ते देते हैं लेकिन दिल्ली में यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है।
अन्य राज्यों के विधायकों के वेतन भत्ते कितने हैं आइए जानते हैं।
दिल्ली सरकार का कहना है कि विधायकों का बच्चों समेत वेतन अभी भी दूसरे राज्यों के विधायकों से कम है।
उत्तराखंड में 198000 हिमाचल प्रदेश में 190000 हरियाणा में 155000 बिहार में ₹130000 प्रति माह वही राजस्थान में ₹142000 प्रति माह वहीं तेलंगाना के राज्य में विधायकों का वेतन ₹250000 प्रति माह मिलते हैं जबकि दिल्ली में रहने का खर्चा कहीं अधिक है यह कहना है अरविंद केजरीवाल का।
अरविंद केजरीवाल की मांग थी के विधायकों के वेतन दो लाख प्रति माह किया जाए लेकिन इस प्रति माह के वेतन के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने ठुकराया।
दिल्ली सरकार ने भक्तों सहित हर महीने ₹210000 वेतन देने की सिफारिश की थी इसमें वेतन के तौर पर ₹54000 देने को कहा था लेकिन केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था।
इसकी जगह भक्तों समेत 90000 रुपए प्रतिमाह वेतन करने का फैसला किया गया।
जो कि आप इस खबर की पुष्टि न्यू दिल्ली के एक अखबार में छपी खबर की कटिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
0 Comments