राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के जनपद इकाई द्वारा आयोजित गुरुबन्धन प्रोग्राम में मंत्री ने अपने उद्बोधन में मुख्य बातें कहीं

*आज बहुतप्रतीक्षित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के जनपद इकाई द्वारा आयोजित गुरुबन्धन प्रोग्राम में मंत्री ने अपने उद्बोधन में मुख्य बातें कहीं --*
1- 2004 में प्रशिक्षित और 2005 में नौकरी पाए शिक्षकों के पुरानी पेंशन की फ़ाइल मुख्यमंत्री जी के पास है ।

2.प्रमोशन के लिए विभाग कार्य कर रहा जल्द ही नोटिफिकेशन आ जायेगा ।
3.87 रुपये बीमा प्रीमियम पर सहमति बन चुकी है ,केवल एजेंसी तय होनी है ।

4.आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण पर अब कोई प्रतिबंध नही होगा ।

5.पारस्परिक/69000 का विद्यालय आवंटन इस महीने में हो जाएगा ।

6.CCL अवकाश में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने महीने की मांग शिक्षिका बहनों द्वारा की जा रही है ।उतने माह की स्वीकृति दें ।

7.एरियर और बकाया वेतन के लिए थोड़ा धैर्य रखें ।
अगर कोई पैसा मांगता है तो आप सूचित करें ।
जिससे कार्यवाही की जा सके ।
*आप समाज और राष्ट्र निर्माता हो । आप नही मानक स्थापित करोगे तो कौन करेगा इसलिए किसी को पैसे मत दें*

Post a Comment

0 Comments