बीएड के ब्रिज कोर्स पर सरकार जल्द से जल्द कोई कदम बढ़ाए इसी क्रम में इस दिन बीएड लीगल टीम लखनऊ एससीईआरटी निशातगंज पहुंची लेकिन

साथियों नमस्कार पोस्ट को पूरा पढ़कर 69000 भर्ती में चयनित सभी बीएड साथियों तक शेयर करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है
 
जैसा कि आप सभी कि लगातार मांग भी थी और हमारी जरूरत भी कि बीएड के ब्रिज कोर्स पर सरकार जल्द से जल्द कोई कदम बढ़ाए इसी क्रम में आज बीएड लीगल टीम लखनऊ एससीईआरटी निशातगंज पहुंची जहां पर रंग-रोगन एवं पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है इस कारण पूरा आफिस आज बाहर से ही बंद था और अंदर सिर्फ यही कार्य चल रहे थे इस कारण टीम कि मुलाकात किसी भी उच्चाधिकारी से नहीं हो पाई और पूर्व कि भांति ज्ञापन नहीं दिया जा सका 🙏
अतः अब टीम ने निर्णय लिया है कि विभाग में रहते हुए रोज रोज लखनऊ में उपस्थित होकर अधिकारियों को ज्ञापन दे पाना संभव नहीं है क्योंकि हर किसी साथी को आकस्मिक रूप में मात्र चौदह अवकाश ही मिलते हैं (फिर भी टीम प्रयास करेगी जैसे ही मौका मिलता है पुनः उच्चाधिकारियों को मामले का ज्ञापन देगी) 
किंतु तब तक आप सभी भर्ती में चयनित बीएड साथियों से निवेदन है कि आप पोस्ट पर दिए हुए ज्ञापन को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के नाम रजिस्टर्ड डाक द्वारा अधिक से अधिक भेजकर उसकी रजिस्ट्री स्लिप एकत्र कर लें जिससे विभाग को पुनः ब्रिज कोर्स संबंधी कुछ ज्ञापन रिसीव हो जाएंगे और यह कार्य बिना किसी आकस्मिक अवकाश लिए हम अपने चयनित जनपद से कर सकते हैं जो भी साथी रजिस्टर्ड डाक से अधिकारियों को अवगत कराए वो टीम के किसी भी साथी के नंबर पर रजिस्ट्री कि स्लिप अवश्य भेज दे 🙏

नोट - आप सभी भर्ती चयनित बीएड साथियों को अब अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी 🙏

धन्यवाद
अंशुमान सिंह 
(सहायक अध्यापक)

Post a Comment

0 Comments