जब से जनता को पता चला है कि खातों में पैसे मिलेंगे मानों स्कूल में एडमिशन की बाढ़ सी आ गई है, इन सबका भुगतान कौन भरेगा शिक्षक

जब से जनता को पता चला है कि खातों में पैसे मिलेंगे मानों स्कूल में एडमिशन की बाढ़ सी आ गई है, इन सबका भुगतान कौन भरेगा शिक्षक

जब से जनता को पता चला है कि खातों में पैसे मिलेंगे मानों स्कूल में एडमिशन की बाढ़ सी आ गई है|छात्र संख्या संभाले नही सम्भल रही | और हम यह भी जानते हैं कि ये बच्चे कब तक स्कूल आएंगे | आज मैं स्कूल से घर आ रहा था रास्ते मे छांव लेने एक पेड़ की नीचे रुका ,दो औरते आपसे में बात कर रही थी अपानी बच्ची का एडमिशन सरकारी वाले स्कूल में करा दे , पैसा आएंगे खाते में , फिर स्कूल भेजियो या मत भेजियो|
इन सबका भुगतान कौन भरेगा शिक्षक , क्योंकि पैसा खाते में पहुचते ही बच्चों का स्कूल आना बंद|फिर इसका स्पस्टीकरण दीजिये कि छात्र संख्या क्यों कम हुई |शिक्षकों ने अच्छे से नही पढ़ाया , बगैरह बगैरह |पैसे भेज रही है सरकार तो कम से कम स्कूल न भेजने वाले अभिवावकों, या यूनिफार्म या बैग जूते मोजे न दिलाने वाले अभिवावकों के लिए कुछ दंडात्मक सजा का प्रावधान किया जाये |

Post a Comment

0 Comments