अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: डेढ़ साल पहले, 2020 में दिल्ली के एक युवक को फर्रुखाबाद की लड़की से प्यार हुआ और दोनों ने अपनी पसंद से शादी कर ली. डेढ़ साल तक दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहे. कहने को दोनों परिवार वाले भी अपने बच्चों की खुशी में खुश थे. लेकिन, 18 महीने बीत जाने के बाद सच्चाई इससे अलग और डरावनी निकली. इस प्यार के बदले युवक को अपनी जान देनी पड़ी. दरअसल, युवक का शव उसके ससुर के घर के पास बंद पड़े मकान के आंगन में दबा मिला. मृत युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने खुदाई की और वारदात का खुलासा हुआ. अब बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से ही, युवती के माता-पिता और भाई फरार हैं. अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
सीलन को करें सीलघर की वॉटरप्रूफिंग करने के बारे में एक्सपर्ट्स से जानकारी
लेकर बता रहे हैं
-
सीलन को करें सील
घर की वॉटरप्रूफिंग करने के बारे में एक्सपर्ट्स से जानकारी लेकर बता रहे हैं
राजेश भारती
आपका घर चाहे पुराना हो या नया, अगर घर में एक बार...
0 Comments