मथुरा-वृंदावन में सीएम योगी, इन मार्गों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

वृंदावन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19वीं बार आए मथुरा, हुआ भव्य स्वागत
मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा- वृंदावन आएंगे। वह मथुरा के रामलीला मैदान में जन विश्वास यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मथुरा-वृंदावन का यातायात प्लान बनाया है। जानिए आज का ट्रैफिक प्लान-
प्रतिबंधित मार्ग
1-वृन्दावन कट से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के (भारी/ चार पहिया) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
2-छटीकरा की ओर से वृन्दावन की ओर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
3-गोकुल रैस्टोरेण्ट की तरफ से मसानी की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । मात्र कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वाहन पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे ।
4-छाता कोसीकला की ओर से वृन्दावन एक्सप्रेस-वे की तरफ आने वाले भारी वाहन शेरगढ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे ।
5-गणेशरा कट से पोतरा कुण्ड/ श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । मात्र कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वाहन जा सकेंगे । बाकी सभी वाहनों को महाविद्या चौराहा पर सौफा रोड पर पार्क कराया जायेगा ।
6-गोकुल रेस्टोरेण्ट की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन गोकुल रेस्टोरेण्ट से कल्याणम करोति के पास पार्क कराये जायेंगे ।
7-जगन्नाथ पुरी कट से कोई भी वाहन श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर न जाकर ये वाहन भूतेश्वर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा ।


डायवर्जन
1.यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए ठऌ2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए ठऌ2 को जाएंगे ।
2.इसी प्रकार ठऌ2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे ।
3.भूतेश्वर से डींगगेट की तरफ कोई भी वाहन न जाकर ये वाहन गोवर्धन चौराहा/ नये बस अड्डा की तरफ से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे ।
4.प्रेम मंदिर की तरफ से सौ- सैय्या की ओर जाने वाले वाहन सौ-फुटा फ्लाई ओबर से अटल्ला चौराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे ।
5.वृन्दावन कट की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पानीघाट तिराहे से डायवर्ट होकर वृन्दावन की ओर जा सकेंगे ।

नोट-
1.कस्बा वृन्दावन में कोई भी भारी/ कॉमर्शियल वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
2.आपातकालीन वाहन/एम्बुलेंस/स्कूल बस प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।

Post a Comment

0 Comments