*परिवीक्षाकाल में अवकाश न देने के मनगढ़ंत नियम का प्रयोग अब बन्द हो!*
कुछ विद्यालयों में ऐसा देखा जा रहा है कि नवनियुक्त शिक्षकों को अवकाश न देने के लिए सम्बंधित अवकाश स्वीकर्ता अधिकारी तरह-तरह के मनगढ़ंत कानून का सृजन कर रहे हैं। परिवीक्षाकाल के नाम पर ऐसे शिक्षकों को अवकाश न देना, एक तरह का शोषण है और एक अमानवीय कृत्य है।
परिवीक्षाकाल में सभी तरह के अवकाश देय है। आकस्मिक अवकाश से लेकर चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश भी देय है। ऐसा कोई आदेश/शासनादेश नहीं है जो कहता हो कि परिवीक्षाकाल में अवकाश नहीं दिया जा सकता।
ऐसे कृत्यों से अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक संस्थाओं की बदनामी होती है। एडेड माध्यमिक विद्यालय का मान-सम्मान बचाना हम सभी शिक्षक साथियों का धर्म भी है। लोगों को जागरूक बनाएं, शिक्षकों को शोषण से बचाएं।
*नवीन पाण्डेय*
*संयोजक*
*माध्यमिक शिक्षक समाज*
0 Comments