साथियों नमस्कार 🙏
जैसा कि हमारे बहुत से साथियों का हमेशा प्रश्न रहता था ब्रिज कोर्स के संबंध में हमारी टीम क्या कर रही है तो आप सभी को अवगत कराते चले ब्रिज कोर्स के संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव, निदेशक बेसिक शिक्षा, महानिदेशक बेसिक शिक्षा जी को अनेक ज्ञापन रिसीव कराने के पश्चात भी जब ब्रिज कोर्स पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ तो टीम के साथियों ने ब्रिज कोर्स कराने के संबंध में माननीय में विभाग को ससमय ब्रिज कोर्स पर डायरेक्शन देने के लिए याचिका दाखिल कर दी है 🙏
मित्रों हमारी इस याचिका का उद्देश्य मात्र इतना है कि माननीय न्यायालय विभाग को एक डायरेक्शन जारी करे कि चयनित बीएड अभ्यर्थियों का ससमय ब्रिज कोर्स पूरा कराया जाए जिससे कि भविष्य में कोई भी किसी प्रकार कि समस्या उत्पन्न न हो , यह याचिका इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि कल को यदि दो वर्ष पूरा हो जाने के पश्चात ब्रिज कोर्स न होने के कारण किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाने के लिए किसी के द्वारा कोई याचिका माननीय न्यायालय आती है तो उस दौरान माननीय न्यायालय हमसे यह बात बिल्कुल भी नहीं कह सकता है कि आप चयनित साथियों ने समय पर ब्रिज कोर्स कराने के लिए अवगत क्यों नहीं कराया 🙏
अब यदि इस याचिका पर कोर्ट डायरेक्शन हमारे फेवर में करके विभाग को ब्रिज कोर्स कराने का डायरेक्शन देगा तो विभाग ब्रिज कोर्स के संबंध में कार्रवाही शुरू कर देगा और यदि कोर्ट ने याचिका को खारिज किया तो याचिका खारिज भी सिर्फ इसी बेस पर हो सकती है कि उस समय राज्य आकर कह दे कि अभी हमारे पास समय है हम ब्रिज कोर्स करा लेंगे तो ऐसी परिस्थिति में भी जजमेंट में खारिज होने का कारण जरूर मेंशन किया गया होगा 💐
अतः यदि भविष्य में कोई भी प्रकरण इस संबंध में माननीय न्यायालय आएगा तो हम इस जजमेंट को उस समय आधार बनाएंगे कि जब हम समय पर आए थे तब राज्य सरकार ने अपने पास पर्याप्त समय होने का हवाला दिया था 🙏
ऐसी परिस्थिति में आप सभी चयनित साथियों पर कोई भी आंच नहीं आनी है क्योंकि आप माननीय न्यायालय के सामने भी समय पर पहुंच चुके हैं
साथियों अभी कुछ दिन पहले कुछ विशेष प्रजाति के लोग आप सभी के मध्य ब्रिज कोर्स को लेकर टीम पर आरोप मढ रहे थे उन सभी से सतर्क रहने कि आवश्यकता है हम सभी ने आजतक अपनी लड़ाई जिस मजबूती से लड़ी है आगे भी लड़ना जानते हैं 💐
अंशुमान सिंह
धन्यवाद
0 Comments