26 January 2022 को गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत मादौर के प्रधान जी भूपेंद्र चौधरी जी के द्वारा सभी शिक्षक व सभी अभिभावकों व अतिथि गण व बच्चों की उपस्थिति में ध्वजारोहण व् राष्टगान करते हुए व् कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सभी सम्मानित उपस्थित अतिथि गण व अभिभावकों का स्वागत सम्मान किया गया गया। और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को सभी को मिष्ठान वितरण करते हुए गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया गया ।
Education remains the key to both economic and political empowerment
Special discussion on women empowerment and children's education was held with all the parents.
Jitendra Choudhary ji, head of Gram Panchayat and all the people were present.
जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत मादौर के प्रधान भूपेंद्र चौधरी जी, सुनील पाठक जी (अध्यापक), देवेंद्र जी (पूर्व प्रधान जी), योगेंद्र जी, विजेंद्र सिंह जी, हरि शंकर जी, भंवर सिंह जी, लाखन सिंह जी, कोमल प्रसाद जी, मोहर सिंह जी, किशन लाल जी, लोकेश आर्य जी, सोनू जी, योगेश जी, लोकेश आर्य जी, लोकी चौधरी जी, महेश जी, जगवीर चौधरी जी (अ०), राखी जी (प्र०अ०) दीपक जी (अ०) , मिथिलेश (शि ०मि०), वीरेंद्र जी ,और प्राथमिक विद्यालय की आंगनबाडी विमलेश जी और सहायिका , और समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस गरिमामयी उपस्थिति में प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
सत्य का पहला स्वागत विरोध से होता है और हर ईर्ष्या और विरोध का दमन शिक्षा ही करती है
सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है वह अन्य लोगों को प्रेरित करें कि सभी अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाए और कोरोनावायरस देश से भगाएं ।
और कोरोनावायरस के नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित अपना परिवार भी सुरक्षित और समाज भी सुरक्षित अपनी जिम्मेदारी स्वयं निभाए और दूसरों को भी प्रेरित करें।
सभी को वोट देने के लिए प्रेरित और अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा हुई।
बच्चा हो या बच्ची लड़का हो या लड़की सभी को एक समान शिक्षा मिले सभी अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य लोगों को इस सद्भावना के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस का क्या महत्व है क्यों मनाया जाता है हमारा संविधान के प्रति क्या कर्तव्य है । साथ ही सभी को यह शपथ दिलाई और सभी ने यह शपथ ली के हम अपने देश के प्रति अपने संविधान के प्रति एक भारतीय नागरिक के तौर पर अपना हर फर्ज देश की सुख - समृद्धि , आर्थिक , राजनीतिक और शिक्षा में अपना योगदान देकर देश को और भावी पीढ़ी को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने में अपना योगदान देंगे।
दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी सबसे मनमोहक और आकर्षक नजर आ रही है !! #News #AgraMirror #Republicday2022 #republicdayparade #Delhi #UttarPradeshJhanki #UPGovt
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
🚩भारत माता की जय🚩
#HappyRepublicDay2022
Respect is earned., Honesty is appreciated., Trust is gained., Loyalty is returned.
आपका अपना
जगवीर चौधरी जी (मीडिया प्रभारी)
(बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन) - उत्तर प्रदेश
जय हिंद जय भारत🙏
धन्यवाद !
0 Comments