4 साल का इंतजार खत्म शिक्षा विभाग ; 32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से REET 2022 BHARTI

💥4 साल का इंतजार खत्म शिक्षा विभाग ; 32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से 32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए गए हैं ... 👇
शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का चार साल से चल रहा इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। इस दिन से प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक रिक्रूटमेंट पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 32 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और 1 हजार पद विशेष शिक्षक के हैं।

इन 32 हजार पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी। लेवल-टू में सर्वाधिक पद अंग्रेजी विषय के हैं। इस विषय के 5308 पदों पर भर्ती की जाएगी। दूसरे नंबर पर गणित विषय के 3908 पदों पर भर्ती होगी। विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर चार साल बाद भर्ती हो रही है। इसके पहले भाजपा शासन में वर्ष 2018 में भर्ती निकाली गई थी।

कांग्रेस की इस सरकार में पहली बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। विभाग के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए योग्यता और पात्रता होने पर अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवेदन के समय गलत सूचना भरने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*सरकार इंकार कर चुकी, फिर भी पद बढ़ोतरी की मांग पर कायम बेरोजगार*

इस भर्ती में भले ही राज्य सरकार ने पदों की बढ़ोतरी करने से इंकार कर दिया हो, लेकिन प्रदेश के बेरोजगार लगातार पद बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। वे अब 50 हजार पद करने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर चुके हैं। सरकार ने इस भर्ती में पद बढ़ोतरी से इंकार करते हुए 20 हजार पदों पर नई भर्ती करने की घोषणा कर दी है। बेरोजगार चाहते हैं कि सरकार इसी भर्ती में पदों की बढ़ोतरी करें।

Post a Comment

0 Comments