🔴 *सावधान* 🔴
*शिक्षक साथियों अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार शि. प्रा वि अरगूपुर बांगरमऊ को कलेक्ट्रेट के नाम से फोन आया और बी एल ओ की जानकारी व सूची के विषय में जानकारी की गयी......ये काल फ्राड था.....उनसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया...और एप डाउनलोड करते ही उनके सैलरी अकाउंट से 50 हजार रू गबन कर दिये गये......*
*इस सम्बन्ध में ब्लाक अध्यक्ष बांगरमऊ श्री राम सिंह कनौजिया जी सम्बन्धित शिक्षक के साथ अग्रिम विधिक कार्यवाही में सहयोग कर रहे हैं.....संगठन शिक्षक के साथ है...* .
*साथियों यह मैसेज इसलिए किया जा रहा है कि आप सावधान रहें.....ऐसे ही किसी फोन काल पर ऐसा न करें.....यदि कोई ऐप आदि डाउनलोड करने को कहा जाए तो यह हमारे खण्ड शिक्षा अधिकारी* *कार्यालय से ही होना चाहिए.... क्योंकि हमारा कार्यालय यह है.....कलेक्ट्रेट द्वारा भी कोई कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से ही कराया जाएगा.....* जल्दबाजी में कुछ न करें अन्य साथी शिक्षकों और अपने कार्यालय से पूरी जानकारी कर सन्तुष्ट होने पर ही कोई जानकारी दें.....सूची सम्बन्धी जानकारी आपको जबानी याद हो ,यह कोई नियम नहीं है.....सम्बन्धित से समय ले लें ,और विवेक के आधार पर आराम से कार्य करें....
*इसलिए जागरूक रहें और आनलाइन फ्राड से बचें........*
*निवेदक*
*राम सिंह कनौजिया*
अध्यक्ष बांगरमऊ
*मदन पाण्डेय*
जिला मीडिया प्रभारी
UPPSS उन्नाव
0 Comments