UP के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार नौकरियों में देगी 2% रिजर्वेशन, डायरेक्ट बनेंगे डिप्‍टी एसपी

UP के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार नौकरियों में देगी 2% रिजर्वेशन, डायरेक्ट बनेंगे डिप्‍टी एसपी 

रिजर्वेशन देने के लिए उत्तर प्रदेश के सरकार विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले तक खिलाड़ियों के लिए रिजर्वेशन नहीं हुआ करता था...


लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के खिलाड़ियों के हित में बड़ा कदम उठाया है. बीते गुरुवार को योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में खिलाड़ियों के फायदे में तीन बड़े फैसले लिए हैं. 

1. समूह 'ग' के पदों पर भर्ती में खिलाड़ियों को 2% रिजर्वेशन.
2. समूह 'ख','ग' और 'घ' के पदों पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन.
3. पदक पाने वाले खिलाड़ियों को बीएसए, डिप्टी एसपी जैसे पदों पर सीधे नियुक्ति.

आउट ऑफ टर्न मिलेगा प्रमोशन
बता दें, रिजर्वेशन देने के लिए उत्तर प्रदेश के सरकार विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले तक खिलाड़ियों के लिए रिजर्वेशन नहीं हुआ करता था. इसी के साथ, ओलिंपिक, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, एशियन पैरा गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, यूथ ओलिंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, नेशनल स्पोर्ट्स, नेशनल चैंपियनशिप गेम्स, आदि में मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले स्पोर्ट्सपर्सन को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा.

सीधे बनेंगे डिप्टी एसपी
योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह फैसला भी लिया है कि खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को अधिकारी स्तर पर डायरेक्ट रिक्रूट किया जाएगा. इसके लिए लोक सेवा आयोग (लिमिटेशन ऑफ एक्ट्स) (21st Amendments) रेगुलेशन-2021 को मंजूरी दी है.

Post a Comment

0 Comments