आज 21 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय_मातृभाषा_दिवस INTERNATIONAL MOTHER LANGUAGE DAY

आज 21 फरवरी 
       #अंतर्राष्ट्रीय_मातृभाषा_दिवस
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले। मातृभाषा पर कुछ पंक्तियां मेरी कलम ✍️ से
            #मां_जैसी_मातृभाषा
#अआइईउऊएऐऔअंकखगघचछजझटठड

मानव बोलना सीखने के बाद
 जिस भाषा का प्रयोग करता 
 वह है उसकी मातृभाषा 
 सभी संस्कार एवं व्यवहार
 उसी के द्वारा वह पाता 

उसी भाषा से वह अपनी
संस्कृति के साथ जुड़कर
उसकी धरोहर को आगे बढ़ाता
सभी मानव का प्रारंभिक ज्ञान 
मातृभाषा द्वारा ही होता 

मातृभाषा माता 
के दूध समान 
पवित्र व स्वास्थ्यवर्धक 
माता के सामान 
गुरु है मातृभाषा
और उसी के सामान
सुरमई, स्नेहमई भी

विश्व में,देश,शहर,गांव,गांव में
अपनी अपनी मातृभाषा का
व्यवहार,ज्ञान,विस्तार,
उन्नति वृद्धि सबमें 
है मातृभाषा आधार

मानव के मानसिक विकास
को शब्द व पहला 
सम्प्रेषण देती मातृभाषा       
विचारों की स्पष्टता आती 
मातृभाषा की उन्नति के साथ

विचार ही सारी 
क्रियाकलापों उत्तरोत्तर 
उन्नति का मूल स्रोत 
विचारणीय शक्ति की स्पष्टता 
मानव क्रियाओं का प्रवाह 
आकुंठित रूप से बहता 
रहता मातृभाषा के साथ

मातृभाषा,हर मानव की
सामाजिक एवं भाषाई
पहचान,सृजनात्मक बनाती
मातृभाषा बिना मौलिक
विचारो का सृजन असम्भव 

मौलिक लेखन,चिंतन या
रचनात्मकता में सहायक
मानव की रुचि अभिरुचि
नैतिकता शिक्षा में भी
सहायक मातृभाषा

मानव के संस्कारों की
संवाहक है मातृभाषा 
राष्ट्रीयता से जोड़ती
अपने अपने देश प्रेम 
की भावना जागृत करती 

विश्व में लगभग 6900
है मातृभाषाएं
अपनी और सभी की 
मातृभाषा का करें 
हम सब सम्मान....

जगवीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments