24 फरवरी 2022 को दिल्ली सरकार ने NCTE अधिसूचना अंतर्गत अपने बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर गैजेट पारित कर दिया है।अब DSSSB के PRT (प्राइमरी) की भर्ती प्रक्रिया में हम सभी बीएड धारक भी योग्य माने जा चुके हैं


*साथियों, आपको जानकर खुशी होगी कि दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के मानकों के अंतर्गत बीएड डिग्री को भी योग्यता का आधार मान लिया है।*

24 फरवरी 2022 को दिल्ली सरकार ने NCTE अधिसूचना अंतर्गत अपने बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर गैजेट पारित कर दिया है।अब DSSSB के PRT (प्राइमरी) की भर्ती प्रक्रिया में हम सभी बीएड धारक भी योग्य माने जा चुके हैं।

आप इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा share कर सभी बीएड साथियों को बधाइयां दीजिये साथ ही सबको "बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा(BCSM)" के वेबसाइट पर जाकर सबसे जुड़ने की अपील करें।

छात्र एकता जिंदाबाद!
इंकलाब जिंदाबाद!

हक की पढ़ाई-हक की लड़ाई जिंदाबाद!

सबको समान शिक्षा-सबको स्थाई रोजगार की लड़ाई जिंदाबाद!

Post a Comment

0 Comments