होली के बाद जारी होगी दूसरी किस्त
सरकार ने हाल ही में इस स्कीम के तहत 1000 रुपए की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी। इसकी अगली किस्त का पैसा भी होली के बाद रजिस्टर्ड लाभर्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
योजना का फायदा
इस योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलता है। इसमें रिक्शाचालक, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं।
ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन?
ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं।
चेक कर सकते हैं स्टटेस
एक हजार रुपए के अतिरिक्त इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। इस स्कीम के जरिए खाताधारकों को पेंशन की सुविधा भी जल्द मिलेगी। इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
राज्यसभा में चार फरवरी को श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि, गौरतलब है कि ई-श्रम पोर्टल माध्यम से यूपी में मजदूर परिवारों को एक हजार रुपया महीना भत्ता और दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिल रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना वाले 24 करोड़ 85 लाख 8 हजार 271 में से 95 प्रतिशत लोगों की आय हर महीने 10 हजार से कम है। वहीं 1.1 करोड़ कामगारों की आय 10 से 15 हजार के बीच है।
नीचे दी गई
वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है 👇
e-SHRAM
0 Comments