गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास कल शाम 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों पर एक व्यक्ति ने हमला किया और धार्मिक नारे भी लगाए। हमले में 2 सिपाही घायल हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गोरखपुर के रहने वाले अहमद मुर्तुजा के रूप में हुई,उसके पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसका पूरा परीक्षण कराया जा रहा है। FIR दर्ज़ की गई है। किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसमें टेरर एंगल भी हो सकता है। प्रकरण को ATS को ट्रांसफर किया जाएगा, गहराई से विवेचना की जाएगी : प्रशांत कुमार ADG (क़ानून-व्यवस्था) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अब चकरबंदी तभी होगी जब उस गाँव के कम से कम 75% किसान ?
-
*उत्तर प्रदेश में अब चकरबंदी तभी होगी जब उस गाँव के कम से कम 75% किसान
(खातेदार) लिखित सहमति देंगे।*
*पहले ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को ही...
0 Comments