UP बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल:नकल:मुरादाबाद में हाईस्कूल का पेपर सॉल्व कर रहे 2 टीचर्स समेत 26 सॉल्वर पकड़े गए Up Board Exam 2022 Solver Gang

UP बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल:मुरादाबाद में हाईस्कूल का पेपर सॉल्व कर रहे 2 टीचर्स समेत 26 सॉल्वर पकड़े गए

✍️✍️✍️✍️✍️✍️
मुरादाबाद में UP बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला पकड़ा गया है। DIOS ने छापामारी करके जिले के बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल का पेपर सॉल्व कर रहे 26 सॉल्वर को पकड़ा है। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग के 2 टीचर और एक शिक्षामित्र भी शामिल है। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक को भी मौके से हिरासत में लिया है। मामला मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील में स्थित बीएस इंटर कालेज का है। DIOS अरुण कुमार दुबे को इस सेंटर पर परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान DIOS ने पुलिस के साथ सेंटर पर छापा मारा तो सामूहिक नकल का मामला पकड़ा गया। सामूहिक नकल का मामला पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। DM शैलेंद्र कुमार सिंह और SSP बबलू भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पकड़े गए सॉल्वर से पूछताछ करके उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिशों में जुटी है।

👉सेंटर से सटे डिग्री कॉलेज में लिखी जा रही थीं कॉपियां
DIOS ने जब बीएस इंटर कॉलेज पर छापा मारा तो सेंटर पर परीक्षा सामान्य ढंग से चलते पाई गई। अधिकारियों के पास सटीक सूचना थी इसलिए टीम ने आसपास सर्च करना शुरू किया। बीएस इंटर कॉलेज सेंटर की दीवार से सटे बीएस डिग्री कॉलेज में टीम पहुंची तो अधिकारी नजारा देखकर दंग रह गए। वहां सॉल्वर्स की टीम हाईस्कूल अंग्रेजी प्रश्नपत्र की कॉपियां लिख रही थी। मौके से टीम ने 26 लोगों को हिरासत में ले लिया।

👉बेसिक के 2 टीचर भी पकड़े गए
सामूहिक नकल कराने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के दो टीचर और एक शिक्षा मित्र को भी मौके से पकड़ा गया है। पकड़े गए बाकी 23 अन्य लोगों का भी पुलिस ब्यौरा जुटा रही है। पकड़े गए लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस - प्रशासनिक अधिकारी सेंटर पर पहुंच गए। बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के सेंटर इंचार्ज सुभाष सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

👉पूर्व ब्लॉक प्रमुख का है कॉलेज
बीएस इंटर कॉलेज एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलराम सिंह का है। सियासी रसूख होने की वजह से इस कॉलेज को हमेशा परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है। इस बार शुरू से ही इस सेंटर पर परीक्षा में गड़बडि़यों की सूचना थी।

👉बलिया में पेपर लीक हुआ था
UP बोर्ड की परीक्षाओं में इससे पहले बलिया जिले में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर भी लीक हो गया था। जिसके चलते प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा दर कर दी गई थी।

👉👉मुरादाबाद...15 छात्रों की हाईस्कूल की परीक्षा देते मिले 26 सॉल्वर:पेपर बंटने ही सॉल्वर तक पहुंचा; एक स्टूडेंट को पास कराने के लिए 40 हजार में हुआ था ठेका
✍️✍️✍️✍️✍️
पेपर बंटने ही सॉल्वर तक पहुंचा; एक स्टूडेंट को पास कराने के लिए 40 हजार में हुआ था ठेका!
👉पुलिस हिरासत में सॉल्वर गैंग।
मुरादाबाद में हाईस्कूल का पेपर सॉल्व करते धरे गए 26 सॉल्वर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल और कक्ष निरीक्षक तक सभी इस खेल में शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि अंग्रेजी की परीक्षा में पास कराने के लिए बच्चों से प्रति छात्र 40 हजार रुपये में ठेका हुआ था।

मुरादाबाद के कुआंखेड़ा खालसा में स्थित बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की दीवार से एकदम सटा बीएस डिग्री कॉलेज है। दोनों कॉलेज का मालिक एक ही है। इस नकल सिंडिकेट में कॉलेज के मालिक के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। परीक्षा केंद्र से सटे बीएस डिग्री कॉलेज में सॉल्वर्स के बैठने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए थे। इधर बीएस इंटर कॉलेज सेंटर में अंग्रेजी का पेपर खुला और उधर पांच मिनट के भीतर ही दीवार के उस पार डिग्री कॉलेज में बैठे सॉल्वर्स तक पहुंच गया।

👉बच्चे कर रहे थे लिखी - लिखाई कॉपियों का इंतजार

जिन बच्चों की कॉपी सॉल्चर से लिखाने का ठेका हुआ था उन्हें परीक्षा केंद्र में इत्मिनान से बैठने को कहा गया था। बच्चों काे पता था कि कॉपी सबमिट करने से 20 मिनट पहले ही उनके पास लिखी लिखाई उत्तर पुस्तिकाएं आ जाएंगी। स्टूडेंट्स को उन्हें मिली उत्तर पुस्तिका के कवर के अंदर लिखी - लिखाई उत्तर पुस्तिकाओं को एडजस्ट करके पिन करना था। लेकिन इससे पहले कि सॉल्वर गैंग उत्तर पुस्तिकाएं लिख पाता, सचल दल ने छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया। सॉल्वर बड़े इत्मिनान से पेपर सॉल्व करने में लगे थे। उनके लिए कक्ष में चाय और कोल्ड ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई थी। सॉल्वर गैंग पूरी तरह से निश्चिंत था और उन्हें पकड़े जाने का कोई डर नहीं थ।

👉15 बच्चों की कॉपी लिख रहे थे 26 सॉल्वर

DM शैलेंद्र कुमार सिंह ने ठाकुरद्वारा थाने में पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम पर मीडिया ब्रीफिंग दी। DM ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील में कुआंखेड़ा खालसा गांव में स्थित भगवान सिंह डिग्री कॉलेज (बीएस डिग्री कॉलेज) में सॉल्वर गैंग हाईस्कूल अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहा है। डीएम ने बताया कि DIOS अरुण कुमार दुबे ने सूचना पर छापा मारा तो डिग्री कॉलेज में एक कक्ष में 26 सॉल्वर हाईस्कूल का प्रश्नपत्र हल करे पकड़े गए। यह सॉल्वर गैंग कुल 15 उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहा था। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।

👉उत्तर पुस्तिकाओं से रोल नंबर मिटाए, ताकि पकड़ न सकें

DM शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, यह पता नहीं चल सका है कि सॉल्वर गैंग किस- किस छात्र की उत्तर पुस्तिका लिख रहे थे। डीएम ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखे अनुक्रमांक मिटा दिए गए थे, जिससे यह पता नहीं चल सका कि यह कॉपियां किन छात्रों के लिए लिखी गई थीं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

👉DM ने कहा, NSA की कार्रवाई करेंगे

DM मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सॉल्वर गैंग के 26 लोग फिलहाल पकड़े गए हैं। गैंग में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। डीएम के मुताबिक कॉलेज के प्रिंसिपल का भी नाम इसमें शामिल हुआ है। इसके अलावा कॉलेज के मालिक और चेयरमैन समेत सभी की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। मामले में आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई करने पर भी विचार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments