ये देश है वीर जवानों का! 🇮🇳The youth have a great opportunity to serve the Armed Forces under the Agnipath scheme. The exposure to discipline during the transformative years of their lives will lay the foundation for a successful life! BharatKeAgniveer

रक्षा सेवाओं को बदलने और एक आत्मानिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में युवा शक्ति को सक्षम करने के लिए, सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की। यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है! माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, माननीय रक्षा- मंत्री श्री Rajnath Singh जी का आभार🙏
#BreaKingNews | सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' लॉन्च
बदल गये हैं नियम 
1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल 
2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए) 
*सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी 

3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह 

4-भत्ते-जोखिम,राशन,वर्दी,ट्रेैवल(यात्रा छूट) 

5-30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी 
4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री) 

6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि 
सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख 

75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख 

50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी 

7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।


ये देश है वीर जवानों का! 🇮🇳
The youth have a great opportunity to serve the Armed Forces under the Agnipath scheme. The exposure to discipline during the transformative years of their lives will lay the foundation for a successful life! #BharatKeAgniveer

Post a Comment

0 Comments