बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मिला मौका।...

✍️📍बिग ब्रेकिंग न्यूज

✍️बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मिला मौका।...

✅ बिहार में 1,70,000 पदों पर शिक्षक भर्ती

⏩ Domicile नीति समाप्त

⏩ अब बिहार के बाहर वाले भी Eligible हो सकेंगे इस परीक्षा में.

⏩ CTET Appearing वाले भी आवेदन कर सकते हैं, CTET अगस्त वाले वैलिड है

⏩ UP या अन्य राज्य के निवासी जनरल कैटेगरी में आवेदन करेंगे और सीटेट में 90 नंबर चाहिए । 
बिहार शिक्षक बहाली के नियमों में बड़ा संशोधन हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतर व अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई है।..

शिक्षक बहाली में बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। यानी कि अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी बिहार शिक्षक भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। शिक्षक बहाली नियमावली के मुताबिक अब तक अध्यापक नियुक्ति में अभ्यर्थी के बिहार का निवासी होना अनिवार्य था। राज्य सरकार ने यह अनिवार्यता खत्म कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments