न्याय पंचायत स्तरीय मासिक शिक्षक संकुल बैठक अक्टूबर 2022न्याय पंचायत के समस्त प्र. अ./इ.प्र. अ. व शिक्षक संकुलों द्वारा अक्टूबर माह की मासिक बैठक का आयोजन ARPs की उपस्थिति में, संबिलियत विद्यालय में किया गया। sankul baithak

न्याय पंचायत स्तरीय मासिक शिक्षक संकुल बैठक अक्टूबर 2022
न्याय पंचायत के समस्त प्र. अ./इ.प्र. अ. व शिक्षक संकुलों द्वारा अक्टूबर माह की मासिक बैठक का आयोजन ARPs की उपस्थिति में, संबिलियत विद्यालय में किया गया।
बैठक में शासन द्वारा प्रेषित एजेंडा बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षक संकुलों द्वारा मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया-
 
1. टाइम एंड मोशन स्टडी के अनुपालन में विद्यालयों का संचालन
2. प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा DBT 
   ०कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से दिए जा रहे आदेशों का समय अंतराल पालन करना
   ०DBT आधार सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करना
   ०DBT की समस्त पेंडेंसी शून्य करने पर चर्चा
3. स्कूल रेडिनेस व् रेमेडियल टीचिंग पर चर्चा
4. निपुण भारत मिशन के उद्देश्य व प्राप्ति पर चर्चा
5. विद्यालय में समस्त शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी पूर्ण करना
6. निपुण भारत शिक्षण योजना का विद्यालय में पालन कराना
7. कक्षा में शिक्षकों द्वारा छात्रों के बीच आत्मीय संबंध एवं भयमुक्त वातावरण विकसित करना
8. विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करना
9. शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 3 तक की संदर्शिका में दी गई दैनिक शिक्षण योजना का शत प्रतिशत अनुपालन करना
10. बच्चों का अधिगम स्तर प्राप्त करने के लिए निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग सत प्रतिशत करना तथा वांछित दक्षता प्राप्ति हेतु रेमेडियल एवं पुनरावृति करते हुए अभ्यास का अधिक अवसर प्रदान करना
11. विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षण के दौरान TLM , मैथ्स किट एवं प्रिंट रिच मटेरियल का अधिक से अधिक प्रयोग करना जिससे शिक्षण कार्य प्रभावी हो और निपुण भारत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
12. विद्यालय में शिक्षक डायरी और पाठ योजना के अनुसार कार्य किया जाना
13. निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना 
14. कायाकल्प की 19 बिंदुओं पर भौतिक आधार पर अपडेट की समीक्षा
15. दीक्षा एप पर उपलब्ध प्रशिक्षण को पूर्ण करने की समीक्षा ।
16. शारदा एवं समर्थ पोर्टल पर अवशेष सूचनाओं के अपडेट स्थिति पर चर्चा ।
17. आदर्श पाठ योजना पर चर्चा
18. सत्र 2021 से 22 की एमडीएम के समस्त चरण की परिवर्तन लागत हस्तांतरण एवं खाद्यान्न वितरण की प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग की स्थिति की समीक्षा।
19. "मेरा विद्यालय" "मेरी पहचान" मेरी पहचान के अंतर्गत अपने विद्यालय को आदर्श बनाने की स्थिति पर चर्चा।
20. विद्यालय में ICT प्रयोग पर चर्चा।
21. सभी ए०आर०पी एवं सभी शिक्षक सकुलों द्वारा प्रेरणा एप्प अनिवार्यतः डीसीएफ भरे जाने पर चर्चा।
22. विद्यालय में आधार नामांकन से शेष छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत आधार नामांकन पूर्ण कराना।
बैठक में DCF भी भरा गया ।
...........................................
ऊपरोक्त के अतिरिक्त निपुण लक्ष्य ट्रेकर्स की अवधारणा को स्पष्ट करने मे LCM एवम HCF मशीन का प्रयोग ,गणित के विभिन्न टूल्स का उपगोय ,विज्ञान टूल्स की सहायता से कक्षा -शिक्षण ,भाषा एवम इतिहास से सम्बंधित विभिन मॉडल्स का अनुप्रयोग सत्र अत्यंत सराहनीय रहा। बैठक में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों से प्रतिभाग किया गया और ARPs एवम संकुल शिक्षकों के साथ-साथ सभी अनुभवी वरिष्ठ अध्यापकों ने भी 
अपने विचार साझा किए गए।
बैठक की कुछ झलकियां आपके साथ साझा की जा रही है।

धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments