इक फिल्म
Shashank kumar
#12fail
इस लड़के की भी एक महिला मित्र थी..
इसको छोड़कर वो क्यों चली गयी??
उसका ध्यान किसी को नही है.. सबका ध्यान एक सफल पुरुष की महिला मित्र की ओर है...
वो कहता है कि बेटा! तेरा सिलेक्शन नही होगा तो ये तुझे भी छोड़कर चली जायेगी जैसे मेरी वाली चली गयी।
और चली ही गयी थी..
पहचानने से इनकार कर दिया था कि घर पर क्यों आये हो??
जिसमें क्षमता है भविष्य है उसी को सब कोई चुनता है, किसी IAS , IPS, IRS महिला अधिकारी या किसी सामान्य क्लर्क महिला को किसी चक्की वाले से प्यार नही होता..
प्यार होता है.........
#सम्भावना_से__सुनहरे_भविष्य_से
लेकिन बॉलीवुड के दर्शक बड़े वो हैं..
लड़कों को जैसे नैतिक बल मिल गया है
कि अब ऐसी लड़की से मोहब्बत करेंगे जो उसके साथ तैयारी करे , उनकी गरीबी का मजाक न उड़ाए , स्टडी मैटेरियल दे , साथ मे मेहनत करे , लिव इन में रहे ।
बाद में ऐसा कहकर सबको चौंका दे कि ये सिलेक्शन हमारी महिला मित्र की वजह से हुआ है..
फ़िल्म देखकर आधी जनता पागल हो चुकी है..
वहीं एक गौरी भैया का जीवन बर्बाद हुआ पड़ा है,
भेंड बकरी की जिंदगी में एक शेर बन भी गया तो क्या हुआ??
उससे लाखों को अपनी जवानी बर्बाद करने के बल मिल जाता है इससे ज्यादा कुछ नही होता।
आखिरकार जमा बात ये है कि ओवरऑल फिल्म अच्छी है लेकिन हम फिल्म से क्या सीखते है ये महत्वपूर्ण है
(1)क्या हमे भी पढ़ाई छोड़ श्रद्धा की तलाश में लग जाना है ?
(2) सफलता परिश्रम,लगन और निरंतरता मांगती है।
#ias #UPSC #kiranpublication #uppsc
👏👏👏
0 Comments