बिजली से चलने वाले चूल्हे के भ्रामक प्रचार से रहे सावधान Electric Stove

सोशल मीडिया में तेजी से वाइरल हो रहे सैल एवं बिजली से चलने वाले चूल्हे के भ्रामक प्रचार से रहे सावधान। किसी कम्पनी द्वारा बड़े जोर शोर से प्रचारित होने वाले” कि ये चूल्हा सैल से चलता है बिजली से चलता है” को अगर आप भी खरीदने का मन बना रहें है तो इसकी सच्चाई जान लेना आपके लिए जरुरी हैं।
इस गैस चूल्हे के अंदर जो सैल डाले जाते हैं या बिजली से कनेक्ट करके जो चूल्हे की विडियो दिखाई जा रही है वो सब भ्रामक है। इस चूल्हे में सैल सिर्फ फ्लेम के लिए डाले जाते हैं, जिससे बाद में आपको गैस लाइटर की आवश्यकता नहीं होती। बाकी खाना बनाने में गैस की खपत उतनी ही होगी जितना पहले होती थी। अब अगर आपको माचिस या लाइटर न जलाना पड़े इसके बदले आप 4 से 5 हजार रुपए खर्च करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी।

Post a Comment

0 Comments