AC वैसी सर्विस न कराएं Top Tips for AC Service गर्मी का मौसम आ चुका है। सबके घरों में पंखे फुल स्पीड पर चल रहे हैं। अब AC की बारी आने वाली है। AC की सर्विस के दौरान किन बातों ध्यान रखें

AC वैसी सर्विस न कराएं
Top Tips for AC Service 

गर्मी का मौसम आ चुका है। सबके घरों में पंखे फुल स्पीड पर चल रहे हैं। अब AC की बारी आने वाली है। AC की सर्विस के दौरान किन बातों ध्यान रखें, जानें ज़रूरी टिप्स

क्यों ज़रूरी है AC की सर्विस
- AC के फिल्टर सही से काम करते रहें।
- AC की कूलिंग कॉइल जाम न हो।
- कंडेंसर जाम न हो।
- ओवरहीटिंग की दिक्कत से बचा जा सके।
- कंप्रेसर पर लोड न बढ़े और वह बार-बार ट्रिप न हो।
- AC की परफॉर्मेंस सही रहे और बिजली की खपत न बढ़े।

सर्विस ज़रूरी?
- AC अगर 2-4 घंटे चलता है तो हर 6 महीने में सर्विस कराएं ।
- दिन में 8 से 10 घंटे चलता है तो हर 4 महीने में सर्विस कराएं।
- अगर आपका AC किसी ऐसी जगह पर लगा है जैसे मेन रोड की दुकान में या कंस्ट्रशन साइट के पास तो ऐसे में AC की सर्विस हर 3 महीने में ज़रूर कराएं।

टाइम पर सर्विस क्यों?
- AC न सिर्फ रूम को ठंडा करेगा बल्कि खुद भी कूल रहेगा।
- लंबे समय तक चलेगा AC, लाइफ बढ़ जाएगी। 
- नए पार्ट्स खरीदने जैसे मोटे खर्च से बच सकेंगे।
- एयर क्वॉलिटी बेहतर होगी।
- बिजली बिल में बचत।
- बदबू वाली या खराब हवा से बच सकेंगे।

3 इंडिकेशन को इग्नोर न करें
आवाज़ः हर AC आवाज़ करता ही है लेकिन कुछ अलग तरह की आवाज़ आए तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। AC को बंद कर दें। किसी बड़े खर्चे से बचने के लिए टेक्निशन बुलाएं और चेक कराएं।

स्मेल: AC में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर बदबू आती है। कई बार तार जलने जैसी बदबू आती है। ऐसा होने पर AC बंद कर दें। तुरंत टेक्निशन को बुलाएं और AC चेक करवाएं।

कूलिंग कम: AC नया हो या पुराना अगर लंबे समय से सर्विस नहीं हुई है तो उसकी कूलिंग कम हो सकती है। ऐसे में टेक्निशन की मदद से पता करें कि आखिर कूलिंग क्यों कम हो रही है?

बाहर से करवा रहे हैं सर्विस तो इसका रखें ध्यान  
- मिकैनिक प्रफेशनल हो। मिकैनिक ने कोई कोर्स कर रखा हो या 5 साल से ज़्यादा का अनुभव हो।
- सर्विस के दौरान टेक्निशन पर नज़र रखें कि वह AC के किसी पार्ट को जानबुझ कर नुकसान न पहुंचाए।
- आते ही टेक्निशन से गैस लीकेज को 1 से 2 बार चेक करने को कहें ताकि वह एक्स्ट्रा बिल न बना सके।
- सर्विस के बाद टेक्निशन से AC चलवाएं और देखें कि क्या वह सही तरह से काम कर रहा है या नहीं।
- AC के सभी ज़रूरी पार्ट्स में ऑइलिंग करने को कहें।
- अगर कोई पार्ट बदला है और आपको लग रहा है कि पार्ट की कीमत टेक्निशन ज़्यादा बता रहा है तो पार्ट के रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

खुद भी इन बातों का रखें ध्यान
- AC के फिल्टर को हर 15 दिन में साफ करें।
- कमरे के खिड़की और दरवाज़े को बंद रखें।
- कमरे में कम लोग होंगे तो कूलिंग ज़्यादा होगी।
- कमरे में अगर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट जैसे फ्रिज, कंप्यूटर आदि हैं तो भी AC की कूलिंग कम हो सकती है।

खुद सर्विस करने से बचें
हम अक्सर सोचते हैं कि AC की सर्विस करना क्या होता है? सिर्फ सफाई ही तो करनी होती है। उसे तो हम खुद ही कर सकते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। AC की सर्विस में अंदर के कई तरह के पार्ट्स खोलकर और साफ करने के बाद दोबारा लगाने होते हैं। सभी लोगों को AC के सभी पार्ट्स के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। ऐसे में कई बार AC में कोई बड़ी खराबी हम खुद ही पैदा कर लेते हैं। सफाई करते हुए अनजाने में किसी ऐसे पार्ट में पानी चला जाता है, जिसमें पानी नहीं जाना चाहिए। इससे पार्ट्स खराब हो जाते हैं। इसलिए यह काम टेक्निशन से ही कराएं।

कहां से करवाएं सर्विस
नया AC खरीदा है और वह वॉरंटी में हो तो एक टाइम पीरियड (हर कंपनी के हिसाब से अलग-अलग) तक AC की फ्री सर्विस कंपनी की ओर से की जाती है। अगर AC की फ्री सर्विस पूरी हो चुकी है तो कोशिश करें कि जिस कंपनी का AC है, उसी कंपनी के टेक्निशन से सर्विस कराएं। हालांकि बाहर से भी सर्विस कराई जा सकती है। इसके लिए AC की पुरानी दुकान, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम या प्रफेशनल सर्विस देने वाली कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है। साथ ही कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स जैसे Urban Company, onsitego, Service On Wheel से भी सर्विस बुक कर सकते हैं।

Checklist:
टेक्निशन से ज़रूर पूछें ये सवाल
- AC के अंदर ठीक से टेपिंग की गई है या नहीं?
कोई वायर कटा हुआ तो नहीं है?
- AC में गैस का प्रेशर ठीक है या नहीं?
- क्या किसी जगह से गैस तो नहीं लीक हो रही?
- AC का इलेक्ट्रिक कंट्रोल ठीक तरीके से काम कर रहा है या नहीं?
- पाइप सही तरह लगा है या नहीं?
- फिल्टर साफ हुए हैं या नहीं?
- सभी नट-बोल्ट या पार्ट लग गए हैं या नहीं?
- बिजली की तार, प्लग सही क्वॉलिटी के हैं या नहीं?
- क्या कोई तार ढीली तो नहीं है?

टेक्निशन को दें ये चीज़ें
- सीढ़ी या लंबा स्टूल 
- 1-2 बाल्टी पानी 
- एक गिलास पानी पूछने में भी कोई हर्ज़ नहीं।

कंपनी से सर्विस के चार्ज
विंडोः 500 से शुरू
स्प्लिटः 600 से शुरू

बाहर से सर्विस के चार्ज
विंडोः 400 से शुरू
स्प्लिटः 500 से शुरू

सीधे इंटरनेट से न लें नंबर
डिजिटल दौर में सभी को आदत है कि किसी भी चीज़ की सर्विस के लिए सीधे इंटरनेट पर जाकर सर्च करते हैं। AC की सर्विस जैसे कामों के लिए भी यही होता है। हम गूगल पर तुरंत सामने दिखने वाले नंबर पर कॉल कर देते हैं। ये नंबर सही हैं या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में कई लोग, खासकर अकेले रहने वाले बुज़ुर्ग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से ही नंबर लें। पास के किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जाकर भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments