ब्रेकिंग न्यूज 🥳🎊अग्नि वीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर Agniveer Yojna (सैनिक सम्मान योजना)

ब्रेकिंग न्यूज 🥳🎊
अग्नि वीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर 7 साल कर दिया हैं साथ में 60% को Permanent भी करेंगे |Technical वाले सभी Permanent....
युवाओं ने दिया झटका तो सरकार की नींद खुली : 

अग्निपथ योजना खत्म कर सैनिक सम्मान योजना नाम रखा। अब सैनिकों को अग्निवीर का नाम नहीं दिया जाएगा। कई सुधार किया गया!
और भी बहुत बदलाव किए गए हैं जैसे 
- शहीद होने के बाद पेंशन भी दी जाएगी
- ट्रेनिंग अवधि 24 सप्ताह से 42 सप्ताह किया गया है
- वेतन और पोस्ट संख्या भी बढ़ाई गई है
- कुल पैकेज 41 लाख
-  *सभी केंद्रीय भर्तियों में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।*

अब इन सैनिकों का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर 7 साल कर दिया हैं।
आंख मूंदकर सही/गलत सबका समर्थन करने के बजाय हर एक जनता अगर एक जिम्मेदार नागरिक बन जाए तो सरकार लोककल्याणकारी सरकार बनने पर बाध्य होती ही है!
आधिकारिक पुष्टि के लिए थोड़ा इंतजार करें कुछ समय में सबकुछ आपके सामने होगा।

Post a Comment

0 Comments